ETV Bharat / state

उत्तराखंड: पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर बीजेपी नेताओं ने सेवा सप्ताह का किया शुभारंभ - सेवा सप्ताह न्यूज

17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी हर साल सेवा से संबंधित कार्यों का संचालन करती है. इस बार पीएम मोदी का 70वां जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है.

seva-saptah
सेवा सप्ताह का शुभारंभ
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 8:38 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी ने सोमवार को सेवा सप्ताह की शुरूआत की. इस साल बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है, जिसकी शुरूआत सोमवार से हो गई है. सोमवार को सेवा सप्ताह के पहले दिन प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया.

उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना से संक्रमित हैं. इसीलिए वे किसी भी कार्यक्रम शामिल नहीं हो सके. हालांकि उन्होंने अस्पताल से कार्यकर्ताओं को संदेश दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वे पीएम मोदी के जन्मदिन पर सोमवार यानी आज से शुरू हो रहे सेवा सप्ताह में पूरे मनोयोग के साथ सेवा कार्यों में जुट जाएं. अब वे पूरी तरह स्वस्थ है और 17 सितंबर से सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

ये रहेंगे कार्यक्रम

  • 14 सिंतबर यानी आज को प्रदेश भर में बूथ स्तर पर पौधारोपण किया गया.
  • 15 सितंबर को शक्ति केंद्रों पर प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
  • 16 सितंबर को स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा.
  • 17 सितंबर को कोरोना पीड़ितों के लिए मलिन बस्तियों को राहत सामग्री वितरित की जाएगी.
  • 18 सितंबर को बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्त दान शिविर लगाएगे.
  • 19 सितंबर को दिव्यांगों चश्मा वितरित किया जाएगा.
  • अंतिम दिन 20 सितंबर को गढ़वाल और कुमाऊं सम्भाग की वजुअल कॉन्फ्रेंस की जाएगी.

मसूरी में विधायक ने बच्चों को बांटी सामग्री

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भी गरीब बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल और जूस आदी वितरित किया. विधायक जोशी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता महान नायक का जन्मदिन देशभर में मना रहे है. सभी उनके दीर्घायु की कामना कर रहे हैं.

हल्द्वानी में बीजेपी नेताओं ने किया पौधारोपण

हल्द्वानी में जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि यह पूरा सप्ताह बीजेपी कार्यकर्ता दिव्यांगों, पर्यावरण और सामाजिक सेवा के रूप में मना रही है.

काशीपुर में कई कार्यक्रमों का आयोजन

काशीपुर में भी बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा और मेयर ऊषा चौधरी के नेतृत्व में नगर निगम परिसर में पौधारोपण किया गया. इस दौरान स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप मनाया जा रहा है. पूरे सप्ताह काशीपुर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी ने सोमवार को सेवा सप्ताह की शुरूआत की. इस साल बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है, जिसकी शुरूआत सोमवार से हो गई है. सोमवार को सेवा सप्ताह के पहले दिन प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया.

उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना से संक्रमित हैं. इसीलिए वे किसी भी कार्यक्रम शामिल नहीं हो सके. हालांकि उन्होंने अस्पताल से कार्यकर्ताओं को संदेश दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वे पीएम मोदी के जन्मदिन पर सोमवार यानी आज से शुरू हो रहे सेवा सप्ताह में पूरे मनोयोग के साथ सेवा कार्यों में जुट जाएं. अब वे पूरी तरह स्वस्थ है और 17 सितंबर से सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

ये रहेंगे कार्यक्रम

  • 14 सिंतबर यानी आज को प्रदेश भर में बूथ स्तर पर पौधारोपण किया गया.
  • 15 सितंबर को शक्ति केंद्रों पर प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
  • 16 सितंबर को स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा.
  • 17 सितंबर को कोरोना पीड़ितों के लिए मलिन बस्तियों को राहत सामग्री वितरित की जाएगी.
  • 18 सितंबर को बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्त दान शिविर लगाएगे.
  • 19 सितंबर को दिव्यांगों चश्मा वितरित किया जाएगा.
  • अंतिम दिन 20 सितंबर को गढ़वाल और कुमाऊं सम्भाग की वजुअल कॉन्फ्रेंस की जाएगी.

मसूरी में विधायक ने बच्चों को बांटी सामग्री

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भी गरीब बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल और जूस आदी वितरित किया. विधायक जोशी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता महान नायक का जन्मदिन देशभर में मना रहे है. सभी उनके दीर्घायु की कामना कर रहे हैं.

हल्द्वानी में बीजेपी नेताओं ने किया पौधारोपण

हल्द्वानी में जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि यह पूरा सप्ताह बीजेपी कार्यकर्ता दिव्यांगों, पर्यावरण और सामाजिक सेवा के रूप में मना रही है.

काशीपुर में कई कार्यक्रमों का आयोजन

काशीपुर में भी बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा और मेयर ऊषा चौधरी के नेतृत्व में नगर निगम परिसर में पौधारोपण किया गया. इस दौरान स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप मनाया जा रहा है. पूरे सप्ताह काशीपुर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

Last Updated : Sep 14, 2020, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.