ETV Bharat / state

सुझाव पत्र पेटिका से मेनिफेस्टो बनाएगी बीजेपी, LED रथों से चलेगा अभियान

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Elections 2022) में महीना भर ही शेष बचा है. अब भाजपा जनता के सुझावों से आगामी चुनावों को लेकर घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में 12 से 15 जनवरी के बीच प्रदेश के समस्त जिलों में सुझाव पत्र पेटिका एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Uttarakhand Elections 2022
Uttarakhand Elections 2022
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 7:15 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Elections 2022) में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन राज्यों में आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है. साथ ही 7 चरणों में चुनाव कार्यक्रम भी घोषित हो चुके हैं. उत्तराखंड में एक चरण में ही चुनाव संपन्न होगा. वहीं अब भाजपा जनता के सुझावों से आगामी चुनावों को लेकर घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में 12 से 15 जनवरी के बीच प्रदेश के समस्त जिलों में सुझाव पत्र पेटिका एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

इन अवसर पर संबंधित जनपद के सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी समेत वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एलईडी रथों में लगी सुझाव पेटिका, उपस्थित जनता और अन्य माध्यमों से आए सुझावों को पार्टी संगठन को सौंपा जाएगा. जहां-जहां ये कार्यक्रम होंगे वहां पार्टी के बड़े नेता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि, पार्टी की भावी नीति निर्धारण को नियोजित करने के लिए विधानसभा स्तर पर एलईडी रथों के साथ लगी सुझाव पेटिका में जनता से सुझाव एकत्र किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में निर्धारित तिथि को संबंधित जिले में मौजूद ऐसे रथों से सुझाव पत्र पेटिका को सार्वजनिक रूप में संबंधित विधानसभा प्रभारियों द्वारा जिलाध्यक्ष के माध्यम से संगटन को सौंपा जाएगा. इस अवसर पर पार्टी की कोशिश होगी कि मौके पर मौजूद अधिक से अधिक लोगों के सुझाव भी तत्काल पेटिका में एकत्र किए जाएं. इस मौके पर स्थानीय सांसद, विधायक व प्रदेश संगठन द्वारा निर्धारित पदाधिकारियों समेत समस्त संगठन पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष व स्थानीय नेता उपस्थित रहेंगे.

पढ़ें: आचार संहिता के बावजूद नियुक्तियों पर हरीश रावत ने खड़े किए सवाल, बोले- वाह रे सत्ता का घमंड

कार्यक्रम के मुताबिक उत्तरकाशी में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह व मनवीर चौहान, चमोली में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत व बलबीर घुनियाल, रुद्रप्रयाग में सांसद और पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत व शैलेंद्र बिष्ट, टिहरी में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व ज्योति प्रसाद गैरोला, देहारादून जिले में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व सांसद नरेश बंसल, देहरादून महानगर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व कुलदीप कुमार और ओपी कुलश्रेष्ठ, हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद व अनिल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

उधर, पौड़ी में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत व विपिन केंथुरा, पिथौरागढ़ में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल व केदार जोशी, बागेश्वर में सांसद अजय टम्टा व पुष्कर सिंह काला, अल्मोड़ा में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य व कैलाश शर्मा, चंपावत में सांसद अजय टम्टा व किरण देवी, नैनीताल में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत व राजेन्द्र भंडारी, उधमसिंह नगर में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय व सुरेश भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Elections 2022) में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन राज्यों में आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है. साथ ही 7 चरणों में चुनाव कार्यक्रम भी घोषित हो चुके हैं. उत्तराखंड में एक चरण में ही चुनाव संपन्न होगा. वहीं अब भाजपा जनता के सुझावों से आगामी चुनावों को लेकर घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में 12 से 15 जनवरी के बीच प्रदेश के समस्त जिलों में सुझाव पत्र पेटिका एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

इन अवसर पर संबंधित जनपद के सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी समेत वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एलईडी रथों में लगी सुझाव पेटिका, उपस्थित जनता और अन्य माध्यमों से आए सुझावों को पार्टी संगठन को सौंपा जाएगा. जहां-जहां ये कार्यक्रम होंगे वहां पार्टी के बड़े नेता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि, पार्टी की भावी नीति निर्धारण को नियोजित करने के लिए विधानसभा स्तर पर एलईडी रथों के साथ लगी सुझाव पेटिका में जनता से सुझाव एकत्र किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में निर्धारित तिथि को संबंधित जिले में मौजूद ऐसे रथों से सुझाव पत्र पेटिका को सार्वजनिक रूप में संबंधित विधानसभा प्रभारियों द्वारा जिलाध्यक्ष के माध्यम से संगटन को सौंपा जाएगा. इस अवसर पर पार्टी की कोशिश होगी कि मौके पर मौजूद अधिक से अधिक लोगों के सुझाव भी तत्काल पेटिका में एकत्र किए जाएं. इस मौके पर स्थानीय सांसद, विधायक व प्रदेश संगठन द्वारा निर्धारित पदाधिकारियों समेत समस्त संगठन पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष व स्थानीय नेता उपस्थित रहेंगे.

पढ़ें: आचार संहिता के बावजूद नियुक्तियों पर हरीश रावत ने खड़े किए सवाल, बोले- वाह रे सत्ता का घमंड

कार्यक्रम के मुताबिक उत्तरकाशी में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह व मनवीर चौहान, चमोली में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत व बलबीर घुनियाल, रुद्रप्रयाग में सांसद और पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत व शैलेंद्र बिष्ट, टिहरी में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व ज्योति प्रसाद गैरोला, देहारादून जिले में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व सांसद नरेश बंसल, देहरादून महानगर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व कुलदीप कुमार और ओपी कुलश्रेष्ठ, हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद व अनिल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

उधर, पौड़ी में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत व विपिन केंथुरा, पिथौरागढ़ में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल व केदार जोशी, बागेश्वर में सांसद अजय टम्टा व पुष्कर सिंह काला, अल्मोड़ा में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य व कैलाश शर्मा, चंपावत में सांसद अजय टम्टा व किरण देवी, नैनीताल में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत व राजेन्द्र भंडारी, उधमसिंह नगर में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय व सुरेश भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.