देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आगामी 16 जनवरी को होनी है. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों और मंत्रियों को जो जिम्मेदारी दी थी उसकी समीक्षा की जाएगी.
बता दें कि हाल ही में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने प्रवास कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत सरकार के मंत्रियों को कुछ दिशा-निर्देश दिए थे, जिसमें से एक था मंत्रियों का विधानसभा में रात्रि प्रवास का. इसके लिए उन्होंने समय सीमा भी निर्धारित की थी. लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण समय से वो टारगेंट समय से पूरी नहीं हो पाया था. हालांकि, अब आगामी 16 जनवरी को होने वाली कोर ग्रुप की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के टारगेट की समीक्षा की जाएगी.
पढ़ें- राज्यपाल और CM ने 'राष्ट्रीय युवा दिवस' पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि आगामी 16 जनवरी को होने वाली कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश का पूरा शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेगा. साथ ही इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देशों पर कितना काम हुआ है, इस बात की समीक्षा की जाएगी. साथ ही मंत्रियों द्वारा उनके प्रभारी जिलों में किए गए प्रयासों की भी समीक्षा की जाएगी.