ETV Bharat / state

Hackathon 2.0 आयोजित करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, SMART बनेगी पुलिस - उत्तराखंड पुलिस

डीजीपी ने बताया कि इस प्रतियोगिता की पूरी डीटेल आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitr.ac.in/dch/ पर उपलब्ध है. ऐसे में बहुत जल्द भारत की अन्य बड़ी IT कम्पनियों के साथ प्रतियोगिता के लिए साझेदारी स्थापित की जाएगी. इस साल प्रतियोगिता को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कराने हेतु प्रयासरत है.

DEVBHOOMI CYBER HACKATHON
Hackathon 2.0 आयोजित करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड
author img

By

Published : May 24, 2022, 7:30 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री के ऑल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस में लिए गए निर्णय के पालन में साइबर अपराधों से निपटने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने साइबर हैकाथॉन का दूसरा संस्करण (Hackathon 2.0) आयोजित किया. ऐसे में Hackathon 2.0 आयोजित करने वाला उत्तराखंड के देश का पहला राज्य बन गया है. IIT ROORKEE के सहयोग से यह दूसरी साइबर हैकाथॉन है.

वहीं, आज डीजीपी अशोक कुमार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीकारियों और निदेशक आईआईटी रुड़की अजय चतुर्वेदी और गृह मंत्रालय भारत सरकार के I4C दीपक विरमानी, उप सचिव, टेक महिंद्रा, महिंद्रा डिफेंस के CEO- जसबीर सोलंकी की ऑनलाइन उपस्थिति में प्रतियोगिता की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitr.ac.in/dch/ को लॉन्च कर प्रतियोगिता की शुरूआत की. ऐसे में इस वेबसाइट के माध्यम से 22 जून तक प्रतिभागी पंजीकरण करा सकते हैं.

पढ़ें- केदारनाथ के बाद यमुनोत्री धाम की भी यात्रा बाधित, जानकी चट्टी में रोके गए श्रद्धालु

यह प्रारंभिक प्रतियोगिता 26 जुलाई तक चलेगी और इसके परिणाम 29 जुलाई को घोषित किया जाएंगे. इसके बाद सफल प्रतिभागी टीमों को द्वितीय चरण के लिए दिनांक 9 व 10 अगस्त को IIT ROORKEE में 48 घंटे पुलिस की विभिन्न तकनीकी समस्याओं का हल निकालना होगा. पुलिस की जटिल समस्याओं को कम करने के लिए सबसे अच्छी व प्रभावी रूप से चयनित प्रतिभागी टीमों को महिन्द्रा कम्पनी द्वारा सीधे पुरुष्कृत किया जायेगा.

डीजीपी ने बताया कि इस प्रतियोगिता की पूरी डीटेल आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitr.ac.in/dch/ पर उपलब्ध है. ऐसे में बहुत जल्द भारत की अन्य बड़ी IT कम्पनियों के साथ प्रतियोगिता के लिए साझेदारी स्थापित की जाएगी. इस साल प्रतियोगिता को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कराने हेतु प्रयासरत है.

पढ़ें- पौड़ी में नजर आया भीड़ का क्रूर चेहरा, पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाया

बता दें कि प्रधानमंत्री के स्मार्ट पुलिसिंग (SMART Policing) के विजन को अपनाते हुए उत्तराखंड पुलिस द्वारा पिछले साल आयोजित DEVBHOOMI CYBER HACKATHON के पहले संस्करण में देशभर से लगभग 332 टीमों ने प्रतिभाग किया. ऐसे में इस साल योजना एक बड़ा मेगा इवेंट करने की है, जिसमें IIT ROORKEE नॉलेज पार्टनर और Tech Mahindra इंडस्ट्रियल पार्टनर है. डीजीपी ने बताया कि पिछले एक दो सालों में उत्तराखंड साइबर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है और अब यह नए तकनीकी समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध है. जो बेंचमार्क के रूप में कार्य करेगा और स्मार्ट पुलिसिंग को आकार देगा. इस साल छात्रों के साथ-साथ हमारे पास Industrial Experts की भी भागीदारी होगी.

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया है कि पिछले साल की तरह इस साल भी उत्तराखंड पुलिस द्वारा DEVBHOOMI CYBER HACKATHON 2.0 प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. प्रतियोगिता IIT ROORKEE में तीन चरणों में आयोजित कराई जाएगी. इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा. साथ ही साइबर क्राइम के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही कम्पनियों द्वारा भी अलग श्रेणी में प्रतिभाग किया जाएगा.

साथ ही बताया कि वर्तमान में साइबर अपराधों में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. जिसमें विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध देशों के कोने-कोने से सामने आ रहे हैं. साइबर अपराध बढ़ने का एक महत्वपूर्ण कारण दिन प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की तकनीकों की उन्नति भी है. ऐसे में पुलिस भी अपने संसाधनों में अधिक से अधिक तकनीकी सुधार करने का प्रयत्न कर रही है, जिसके लिए पुलिस नये टूल्स की आवश्यकता है. पिछले साल राष्ट्रीय स्तर पर DEVBHOOMI CYBER HACKATHON प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसकी गृह मंत्रालय भारत सरकार व विभिन्न राज्यों द्वारा सराहना की गई.

देहरादून: प्रधानमंत्री के ऑल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस में लिए गए निर्णय के पालन में साइबर अपराधों से निपटने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने साइबर हैकाथॉन का दूसरा संस्करण (Hackathon 2.0) आयोजित किया. ऐसे में Hackathon 2.0 आयोजित करने वाला उत्तराखंड के देश का पहला राज्य बन गया है. IIT ROORKEE के सहयोग से यह दूसरी साइबर हैकाथॉन है.

वहीं, आज डीजीपी अशोक कुमार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीकारियों और निदेशक आईआईटी रुड़की अजय चतुर्वेदी और गृह मंत्रालय भारत सरकार के I4C दीपक विरमानी, उप सचिव, टेक महिंद्रा, महिंद्रा डिफेंस के CEO- जसबीर सोलंकी की ऑनलाइन उपस्थिति में प्रतियोगिता की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitr.ac.in/dch/ को लॉन्च कर प्रतियोगिता की शुरूआत की. ऐसे में इस वेबसाइट के माध्यम से 22 जून तक प्रतिभागी पंजीकरण करा सकते हैं.

पढ़ें- केदारनाथ के बाद यमुनोत्री धाम की भी यात्रा बाधित, जानकी चट्टी में रोके गए श्रद्धालु

यह प्रारंभिक प्रतियोगिता 26 जुलाई तक चलेगी और इसके परिणाम 29 जुलाई को घोषित किया जाएंगे. इसके बाद सफल प्रतिभागी टीमों को द्वितीय चरण के लिए दिनांक 9 व 10 अगस्त को IIT ROORKEE में 48 घंटे पुलिस की विभिन्न तकनीकी समस्याओं का हल निकालना होगा. पुलिस की जटिल समस्याओं को कम करने के लिए सबसे अच्छी व प्रभावी रूप से चयनित प्रतिभागी टीमों को महिन्द्रा कम्पनी द्वारा सीधे पुरुष्कृत किया जायेगा.

डीजीपी ने बताया कि इस प्रतियोगिता की पूरी डीटेल आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitr.ac.in/dch/ पर उपलब्ध है. ऐसे में बहुत जल्द भारत की अन्य बड़ी IT कम्पनियों के साथ प्रतियोगिता के लिए साझेदारी स्थापित की जाएगी. इस साल प्रतियोगिता को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कराने हेतु प्रयासरत है.

पढ़ें- पौड़ी में नजर आया भीड़ का क्रूर चेहरा, पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाया

बता दें कि प्रधानमंत्री के स्मार्ट पुलिसिंग (SMART Policing) के विजन को अपनाते हुए उत्तराखंड पुलिस द्वारा पिछले साल आयोजित DEVBHOOMI CYBER HACKATHON के पहले संस्करण में देशभर से लगभग 332 टीमों ने प्रतिभाग किया. ऐसे में इस साल योजना एक बड़ा मेगा इवेंट करने की है, जिसमें IIT ROORKEE नॉलेज पार्टनर और Tech Mahindra इंडस्ट्रियल पार्टनर है. डीजीपी ने बताया कि पिछले एक दो सालों में उत्तराखंड साइबर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है और अब यह नए तकनीकी समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध है. जो बेंचमार्क के रूप में कार्य करेगा और स्मार्ट पुलिसिंग को आकार देगा. इस साल छात्रों के साथ-साथ हमारे पास Industrial Experts की भी भागीदारी होगी.

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया है कि पिछले साल की तरह इस साल भी उत्तराखंड पुलिस द्वारा DEVBHOOMI CYBER HACKATHON 2.0 प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. प्रतियोगिता IIT ROORKEE में तीन चरणों में आयोजित कराई जाएगी. इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा. साथ ही साइबर क्राइम के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही कम्पनियों द्वारा भी अलग श्रेणी में प्रतिभाग किया जाएगा.

साथ ही बताया कि वर्तमान में साइबर अपराधों में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. जिसमें विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध देशों के कोने-कोने से सामने आ रहे हैं. साइबर अपराध बढ़ने का एक महत्वपूर्ण कारण दिन प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की तकनीकों की उन्नति भी है. ऐसे में पुलिस भी अपने संसाधनों में अधिक से अधिक तकनीकी सुधार करने का प्रयत्न कर रही है, जिसके लिए पुलिस नये टूल्स की आवश्यकता है. पिछले साल राष्ट्रीय स्तर पर DEVBHOOMI CYBER HACKATHON प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसकी गृह मंत्रालय भारत सरकार व विभिन्न राज्यों द्वारा सराहना की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.