मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी इन दिनों फिल्म निर्माताओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यहां शूटिंग के लिहाज से कई बेहतरीन लोकेशन हैं. हाल ही में बॉलीवुड फिल्म 'तड़प' की शूटिंग के लिए पहुंचे फिल्म एक्टर प्रेम कश्यप ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मसूरी और उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. यह फिल्म शूटिंग के लिए सबसे अच्छी जगह है. कश्यप ने हर लिहाज से उत्तराखंड को बेहतर बताया.
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा 1976 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा गया था और तब से आज तक छोटे-बड़े किरदार अलग-अलग फिल्मों में निभाए गए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि फिल्म धारा 370 J&K में उनके द्वारा किरदार निभाया गया है. उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आएगी
प्रेम कश्यप ने कहा कि वे यहां सुनील शेट्टी की फिल्म तड़प में किरदार निभाने के लिए आए हैं. फिल्म की कहानी काफी रोमांचक है और उम्मीद है कि जब फिल्म रिलीज होगी तो दर्शकों को काफी पसंद आएगी. वहीं उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के साथ कलाकारों को रोजगार देने के कदम की सराहना की.
यह भी पढ़ेंः सर्दियों में इंसान ही नहीं सांप भी धूप सेकते हैं, वन विभाग ने जारी की एडवाइजरी
उन्होंने कहा कि हाल में ही मसूरी में फिल्म कॉन्क्लेव आयोजन किया गया था जिसमें बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक काफी प्रभावित हुए हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा फिल्म नीति में संशोधन करने के बाद प्रदेश में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर द्वारा कई फिल्मों बनाई जा रही हैं, जिससे स्थानीय कलाकारों के साथ लोगों को रोजगार मिल रहा है.