देहरादूनः उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन के लिए शासन-प्रशासन की तरफ से तैयारियां की जा रही है. दूसरी तरफ नेशनल गेम्स में अपने खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए कई खेलों से संबंधित फेडरेशन सक्रिय हो गए हैं. इसी क्रम में देहरादून में पहली बार उत्तराखंड आर्चरी लीग का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर आज शाम को खिलाड़ियों और टीम के लिए ऑक्शन प्रक्रिया को अंजाम दिया जाना है. साल 2024 के 2 जनवरी से 5 जनवरी तक देहरादून में उत्तराखंड आर्चरी लीग का आयोजन किया जाएगा.
आर्चरी कोच प्रतिभा धामी ने बताया कि उत्तराखंड में अब तक कई प्रकार के खेलों के लीग प्रतियोगिताएं की जाती रही है. लेकिन पहली बार देहरादून में आर्चरी लीग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि आर्चरी (तीरंदाजी) खेल में लगातार युवाओं का रुझान बढ़ रहा है लगातार युवा इस खेल के प्रति रुचि ले रहे हैं. इसमें युवा बेहद अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः नेशनल गेम्स की तैयारियों पर पूर्व खिलाड़ियों ने खड़े किये सवाल, विभाग ने दिया क्लेरिफिकेशन, खेल विलेज पर आया बड़ा अपडेट
तीरंदाजी कोच प्रतिभा धामी ने बताया कि यह खेल बेहद महंगा है. इसमें इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट काफी महंगे हैं. जिस वजह से इस खेल में युवा कम रुचि दिखाते थे. उन्होंने बताया कि तीरंदाजी की इक्विपमेंट किट 2 लाख रुपए तक आती है. ऐसे में कहीं ना कहीं आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ी के लिए ये खेल बेहद चुनौती भरा रहता था. लेकिन अब धीरे-धीरे तीरंदाजी की सस्ती किट आने लगी है. जिसके बाद युवा इस खेल के प्रति आगे बढ़ रहा है.
आर्चरी कोच प्रतिभा धामी ने बताया कि धीरे-धीरे प्रदेश में तीरंदाजी खेल को लेकर माहौल बन रहा है. लगातार युवा इस खेल में आगे आ रहे हैं. इक्विपमेंट सस्ते होने के कारण अब आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ी, जिनका प्रदर्शन अच्छा है, वे भी इस खेल में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि आगामी नेशनल गेम्स को लेकर पूरी तरह से तैयारी की जा रही है. कोशिश की जा रही है कि नेशनल गेम्स में तीरंदाजी खेल में प्रदेश को पदक प्राप्त हो.