ETV Bharat / state

हिमालयी राज्यों में नंबर-1 पर उत्तराखंड, निर्यात तत्परता सूचकांक में हासिल किये 48.11 अंक - export readiness index 2020

नीति आयोग की रिपोर्ट में निर्यात मामले में हिमालयी राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड ने पहला स्थान हासिल किया है. 'निर्यात तत्परता सूचकांक 2020' की रिपोर्ट में उत्तराखंड को 48.11 अंक मिले हैं.

uttarakhand-achieved-first-position-in-niti-aayog- preparedness-index-2020-report
हिमालयी राज्यों में पहले नंबर पर उत्तराखंड
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 3:35 PM IST

देहरादून: नीति आयोग ने 'निर्यात तत्परता सूचकांक 2020' की रिपोर्ट जारी की है. जिसके अनुसार देश के 9 हिमालयी राज्यों में से उत्तराखंड राज्य ने पहला स्थान हासिल किया है. आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड राज्य को 48.11 प्रतिशत अंक मिले हैं. इसी क्रम में त्रिपुरा 40.79 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा जबकि, हिमाचल राज्य 38.85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे पायदान पर है.

नीति आयोग ने मुख्य रूप से 4 बिंदुओं पर फोकस कर देश के सभी राज्यों का विश्लेषण कर, निर्यात तत्परता सूचकांक जारी किया है. इन्हीं चार बिंदुओं के तहत राज्य के परफॉर्मेंस को देखते हुए अंक दिए गए हैं.

निर्यात मामले में हिमालयी राज्यों की पहले नंबर पर उत्तराखंड

पढ़ें- पढ़ें- जानिए क्यों, कहां और कब होता है वज्रपात, कैसे बरतें सावधानी

पॉलिसी पिलर

  • पॉलिसी पिलर में उत्तराखंड राज्य को 69.52 अंक प्राप्त हुए हैं.
  • पॉलिसी पिलर:एक व्यापक व्यापार नीति निर्यात और आयात के लिए एक रणनीतिक दिशा प्रदान करती है.
  • उत्तराखंड सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में से 12वें स्थान पर है और हिमालयी राज्यों में पहले स्थान पर है.
  • पहाड़ी राज्यों में, उत्तराखंड द्वारा एकमात्र उत्साहजनक प्रदर्शन किया गया है. राज्य की अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच है, एक मौजूदा सशक्त निर्यात समिति, साथ ही एक राज्य-केंद्र समन्वय सेल भी है. राज्य में एक पूर्णकालिक निर्यात आयुक्त भी नियुक्त किया गया है.

बिजनेस इकोसिस्टम

  • बिजनेस ईको सिस्टम में उत्तराखंड राज्य को 39.28 अंक प्राप्त हुए हैं.
  • बिजनेस इकोसिस्टम: एक कुशल व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र राज्यों को निवेश आकर्षित करने और व्यक्तियों को स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए एक सक्षम बुनियादी ढांचा बनाने में मदद कर सकता है.
  • उत्तराखंड सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 23वें स्थान पर है. इस श्रेणी में हिमालय राज्यों में चौथे स्थान पर है, जो राज्य में खराब व्यापारिक पारिस्थितिकी तंत्र को दर्शाता है.
  • हिमालयी राज्य खराब परिवहन कनेक्टिविटी जैसे मुद्दों से जूझते हैं. जो विशेष रूप से उनके स्कोर में नजर आते हैं. यह इन राज्यों में महत्वपूर्ण निवेश को आकर्षित करने के संदर्भ में चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
  • हिमालयी राज्यों में व्यापार के लिए वित्त की बेहतर पहुंच, बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी और बैंकिंग सुविधाओं तक बेहतर पहुंच प्रदान करके सुधार की आवश्यकता है.
  • हिमाचल प्रदेश ने उप-स्तंभ व्यवसाय के बुनियादी ढांचे में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, इसका एक मुख्य कारण यह है कि यह एक बिजली अधिशेष राज्य है, और न केवल पहाड़ी राज्यों की तुलना में इंटरनेट कनेक्शनों की सबसे अधिक संख्या प्रदान करता है, बल्कि अन्य श्रेणियों में भी राज्य करता है.
  • हिमाचल राज्य में प्रति लाख आबादी पर 69488 ग्राहक हैं, जो देश की औसत 50960 से अधिक है. दूसरी ओर, एक तुलनात्मक राज्य जैसे कि उत्तराखंड में केवल 20960 ग्राहक हैं.

एक्सपोर्ट ईको सिस्टम

  • एक्सपोर्ट ईको सिस्टम में उत्तराखंड राज्य को 62.67 अंक प्राप्त हुए हैं.
  • एक्सपोर्ट इकोसिस्टम:- इस स्तंभ का लक्ष्य व्यावसायिक वातावरण का आंकलन करना है, जो निर्यात के लिए विशिष्ट है.
  • उत्तराखंड इस श्रेणी में कुल मिलाकर 62.67 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर है. शीर्ष पर महाराष्ट्र, उसके बाद ओडिशा, राजस्थान और फिर उत्तराखंड है. हिमालयी राज्यों में पहला स्थान.
  • पहाड़ी राज्यों ने मुख्य रूप से यहां खराब प्रदर्शन किया है क्योंकि इस राज्यों में व्यापार के लिए अपर्याप्त समर्थन हैं. त्रिपुरा और उत्तराखंड को छोड़कर, अन्य पहाड़ी राज्यों में निर्यातकों के लिए सूचना पोर्टल तक नहीं है.
  • त्रिपुरा और उत्तराखंड राज्य व्यापार मेलों और क्षमता निर्माण कार्यशालाओं को व्यापार सहायता के हिस्से के रूप में भी संचालित करते हैं. हालांकि, उत्तराखंड में एक जानकारीपूर्ण व्यापार गाइड का अभाव है.
  • उत्तराखंड ने 21 व्यापार मेलों का आयोजन किया है और 65 निर्यातकों की क्षमता निर्माण के लिए 10 कार्यशाला प्रशिक्षण आयोजित किया है. इसके अलावा, उत्तराखंड के पास TIES (Trade Infrastructure for Export Scheme) के तहत स्वीकृत 11 परियोजनाएं हैं, जो सभी राज्यों में सबसे अधिक है.

एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस

  • एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस में उत्तराखंड राज्य को 29.82 अंक प्राप्त हुए हैं.
  • एक्सपोर्ट परफार्मेंस:- यह एकमात्र आउटपुट-आधारित पिलर है और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के निर्यात की पहुंच की जांच करता है.
  • उत्तराखंड सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 25वें स्थान पर है.
  • उत्तराखंड को परिवहन संपर्क जैसे व्यवसायों को आकर्षित करने के मामले में पहाड़ी राज्य होने की कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
  • हालांकि, राज्य में अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच है, एक मौजूदा सशक्त निर्यात समिति, साथ ही एक राज्य-केंद्र समन्वय सेल भी है.
  • हिमालयी राज्य- उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ये दोनों राज्य महत्वपूर्ण निवेश को आकर्षित करने में सक्षम रहे हैं. व्यवसायों को स्थापित करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सिंगल विंडो की मंजूरी दी गई है.
  • उत्तराखंड में बिजली की प्रति यूनिट लागत लगभग 5 रुपये है, जो अन्य हिमालयी राज्यों की तुलना में काफी कम है.

साल 2011 से कुल निर्यात के आंकड़े

  • साल 2011-12 में 3530 करोड़ का निर्यात हुआ था.
  • साल 2012-13 में 6071 करोड़ का निर्यात हुआ था.
  • साल 2013-14 में 6782 निर्यात करोड़ का था.
  • साल 2014-15 में 8509 करोड़ का निर्यात हुआ था.
  • साल 2015-16 में 7350 करोड़ का निर्यात हुआ था.
  • साल 2016-17 में 6011 करोड़ का निर्यात हुआ था.
  • साल 2017-18 में 9389 करोड़ का निर्यात हुआ था.
  • साल 2018-19 में 16285 करोड़ का निर्यात हुआ था.

पिछले साल राज्य से निर्यात किए जाने वाले मुख्य उत्पाद

  • पिछले साल (2018-19) में कुल निर्यात का 2.47 प्रतिशत, सब्जियां निर्यात की गई थी.
  • कुल निर्यात का 25.59 प्रतिशत, स्टोंस और मेटल्स का निर्यात किया गया था.
  • कुल निर्यात का 15.80 प्रतिशत, बेस मेटल्स का निर्यात किया गया था.
  • कुल निर्यात का 20.67 प्रतिशत, परिवहन उपकरण का निर्यात किया गया था.
  • कुल निर्यात का 13.27 प्रतिशत, रसायनिक उत्पाद का निर्यात किया गया था.
  • कुल निर्यात का 6.53 प्रतिशत, प्लास्टिक और रबड़ का निर्यात किया गया था.

हालांकि, उत्तराखंड राज्य सरकार निर्यात को बढ़ावा देने को लेकर निर्यात नीति बनाने की कवायद में जुटी है, निर्यात नीति का प्रारूप उत्तराखंड शासन तैयार कर चुकी है. ऐसे में जल्द ही सरकार निर्यात नीति को लागू कर सकती है, जिससे प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को न सिर्फ बढ़ावा मिलेगा बल्कि प्रदेश के किसानों की आय को भी बढ़ाया जा सकेगा. वहीं, मौजूदा समय में प्रदेश से सब्जी, रक्षा उपकरण, परिवहन उपकरण, रबड़, प्लास्टिक, मिनिरल, रासायनिक उत्पादों समेत तमाम उत्पादों का निर्यात किया जाता है.

देहरादून: नीति आयोग ने 'निर्यात तत्परता सूचकांक 2020' की रिपोर्ट जारी की है. जिसके अनुसार देश के 9 हिमालयी राज्यों में से उत्तराखंड राज्य ने पहला स्थान हासिल किया है. आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड राज्य को 48.11 प्रतिशत अंक मिले हैं. इसी क्रम में त्रिपुरा 40.79 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा जबकि, हिमाचल राज्य 38.85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे पायदान पर है.

नीति आयोग ने मुख्य रूप से 4 बिंदुओं पर फोकस कर देश के सभी राज्यों का विश्लेषण कर, निर्यात तत्परता सूचकांक जारी किया है. इन्हीं चार बिंदुओं के तहत राज्य के परफॉर्मेंस को देखते हुए अंक दिए गए हैं.

निर्यात मामले में हिमालयी राज्यों की पहले नंबर पर उत्तराखंड

पढ़ें- पढ़ें- जानिए क्यों, कहां और कब होता है वज्रपात, कैसे बरतें सावधानी

पॉलिसी पिलर

  • पॉलिसी पिलर में उत्तराखंड राज्य को 69.52 अंक प्राप्त हुए हैं.
  • पॉलिसी पिलर:एक व्यापक व्यापार नीति निर्यात और आयात के लिए एक रणनीतिक दिशा प्रदान करती है.
  • उत्तराखंड सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में से 12वें स्थान पर है और हिमालयी राज्यों में पहले स्थान पर है.
  • पहाड़ी राज्यों में, उत्तराखंड द्वारा एकमात्र उत्साहजनक प्रदर्शन किया गया है. राज्य की अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच है, एक मौजूदा सशक्त निर्यात समिति, साथ ही एक राज्य-केंद्र समन्वय सेल भी है. राज्य में एक पूर्णकालिक निर्यात आयुक्त भी नियुक्त किया गया है.

बिजनेस इकोसिस्टम

  • बिजनेस ईको सिस्टम में उत्तराखंड राज्य को 39.28 अंक प्राप्त हुए हैं.
  • बिजनेस इकोसिस्टम: एक कुशल व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र राज्यों को निवेश आकर्षित करने और व्यक्तियों को स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए एक सक्षम बुनियादी ढांचा बनाने में मदद कर सकता है.
  • उत्तराखंड सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 23वें स्थान पर है. इस श्रेणी में हिमालय राज्यों में चौथे स्थान पर है, जो राज्य में खराब व्यापारिक पारिस्थितिकी तंत्र को दर्शाता है.
  • हिमालयी राज्य खराब परिवहन कनेक्टिविटी जैसे मुद्दों से जूझते हैं. जो विशेष रूप से उनके स्कोर में नजर आते हैं. यह इन राज्यों में महत्वपूर्ण निवेश को आकर्षित करने के संदर्भ में चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
  • हिमालयी राज्यों में व्यापार के लिए वित्त की बेहतर पहुंच, बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी और बैंकिंग सुविधाओं तक बेहतर पहुंच प्रदान करके सुधार की आवश्यकता है.
  • हिमाचल प्रदेश ने उप-स्तंभ व्यवसाय के बुनियादी ढांचे में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, इसका एक मुख्य कारण यह है कि यह एक बिजली अधिशेष राज्य है, और न केवल पहाड़ी राज्यों की तुलना में इंटरनेट कनेक्शनों की सबसे अधिक संख्या प्रदान करता है, बल्कि अन्य श्रेणियों में भी राज्य करता है.
  • हिमाचल राज्य में प्रति लाख आबादी पर 69488 ग्राहक हैं, जो देश की औसत 50960 से अधिक है. दूसरी ओर, एक तुलनात्मक राज्य जैसे कि उत्तराखंड में केवल 20960 ग्राहक हैं.

एक्सपोर्ट ईको सिस्टम

  • एक्सपोर्ट ईको सिस्टम में उत्तराखंड राज्य को 62.67 अंक प्राप्त हुए हैं.
  • एक्सपोर्ट इकोसिस्टम:- इस स्तंभ का लक्ष्य व्यावसायिक वातावरण का आंकलन करना है, जो निर्यात के लिए विशिष्ट है.
  • उत्तराखंड इस श्रेणी में कुल मिलाकर 62.67 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर है. शीर्ष पर महाराष्ट्र, उसके बाद ओडिशा, राजस्थान और फिर उत्तराखंड है. हिमालयी राज्यों में पहला स्थान.
  • पहाड़ी राज्यों ने मुख्य रूप से यहां खराब प्रदर्शन किया है क्योंकि इस राज्यों में व्यापार के लिए अपर्याप्त समर्थन हैं. त्रिपुरा और उत्तराखंड को छोड़कर, अन्य पहाड़ी राज्यों में निर्यातकों के लिए सूचना पोर्टल तक नहीं है.
  • त्रिपुरा और उत्तराखंड राज्य व्यापार मेलों और क्षमता निर्माण कार्यशालाओं को व्यापार सहायता के हिस्से के रूप में भी संचालित करते हैं. हालांकि, उत्तराखंड में एक जानकारीपूर्ण व्यापार गाइड का अभाव है.
  • उत्तराखंड ने 21 व्यापार मेलों का आयोजन किया है और 65 निर्यातकों की क्षमता निर्माण के लिए 10 कार्यशाला प्रशिक्षण आयोजित किया है. इसके अलावा, उत्तराखंड के पास TIES (Trade Infrastructure for Export Scheme) के तहत स्वीकृत 11 परियोजनाएं हैं, जो सभी राज्यों में सबसे अधिक है.

एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस

  • एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस में उत्तराखंड राज्य को 29.82 अंक प्राप्त हुए हैं.
  • एक्सपोर्ट परफार्मेंस:- यह एकमात्र आउटपुट-आधारित पिलर है और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के निर्यात की पहुंच की जांच करता है.
  • उत्तराखंड सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 25वें स्थान पर है.
  • उत्तराखंड को परिवहन संपर्क जैसे व्यवसायों को आकर्षित करने के मामले में पहाड़ी राज्य होने की कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
  • हालांकि, राज्य में अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच है, एक मौजूदा सशक्त निर्यात समिति, साथ ही एक राज्य-केंद्र समन्वय सेल भी है.
  • हिमालयी राज्य- उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ये दोनों राज्य महत्वपूर्ण निवेश को आकर्षित करने में सक्षम रहे हैं. व्यवसायों को स्थापित करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सिंगल विंडो की मंजूरी दी गई है.
  • उत्तराखंड में बिजली की प्रति यूनिट लागत लगभग 5 रुपये है, जो अन्य हिमालयी राज्यों की तुलना में काफी कम है.

साल 2011 से कुल निर्यात के आंकड़े

  • साल 2011-12 में 3530 करोड़ का निर्यात हुआ था.
  • साल 2012-13 में 6071 करोड़ का निर्यात हुआ था.
  • साल 2013-14 में 6782 निर्यात करोड़ का था.
  • साल 2014-15 में 8509 करोड़ का निर्यात हुआ था.
  • साल 2015-16 में 7350 करोड़ का निर्यात हुआ था.
  • साल 2016-17 में 6011 करोड़ का निर्यात हुआ था.
  • साल 2017-18 में 9389 करोड़ का निर्यात हुआ था.
  • साल 2018-19 में 16285 करोड़ का निर्यात हुआ था.

पिछले साल राज्य से निर्यात किए जाने वाले मुख्य उत्पाद

  • पिछले साल (2018-19) में कुल निर्यात का 2.47 प्रतिशत, सब्जियां निर्यात की गई थी.
  • कुल निर्यात का 25.59 प्रतिशत, स्टोंस और मेटल्स का निर्यात किया गया था.
  • कुल निर्यात का 15.80 प्रतिशत, बेस मेटल्स का निर्यात किया गया था.
  • कुल निर्यात का 20.67 प्रतिशत, परिवहन उपकरण का निर्यात किया गया था.
  • कुल निर्यात का 13.27 प्रतिशत, रसायनिक उत्पाद का निर्यात किया गया था.
  • कुल निर्यात का 6.53 प्रतिशत, प्लास्टिक और रबड़ का निर्यात किया गया था.

हालांकि, उत्तराखंड राज्य सरकार निर्यात को बढ़ावा देने को लेकर निर्यात नीति बनाने की कवायद में जुटी है, निर्यात नीति का प्रारूप उत्तराखंड शासन तैयार कर चुकी है. ऐसे में जल्द ही सरकार निर्यात नीति को लागू कर सकती है, जिससे प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को न सिर्फ बढ़ावा मिलेगा बल्कि प्रदेश के किसानों की आय को भी बढ़ाया जा सकेगा. वहीं, मौजूदा समय में प्रदेश से सब्जी, रक्षा उपकरण, परिवहन उपकरण, रबड़, प्लास्टिक, मिनिरल, रासायनिक उत्पादों समेत तमाम उत्पादों का निर्यात किया जाता है.

Last Updated : Aug 27, 2020, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.