ETV Bharat / state

पिता आनंद सिंह बिष्ट ने बेटे योगी के लिये देखा था सीएम से भी बड़ा सपना

सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (88) काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. बीती 13 मार्च को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.

Dehradun news
सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए पिता ने देखा था ये सपना
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 2:05 PM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (88) का सोमवार सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. कुछ दिन पहले उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था. लेकिन तकलीफ बढ़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया था. सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

आनंद सिंह बिष्ट के निधन से पूरे उत्तराखंड और यूपी में शोक की लहर है. सीएम योगी (अजय बिष्ट) के पिता आनंद सिंह बिष्ट आज भी मध्यम वर्गीय परिवार की तरह ही पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में रहते थे. उनके साथ सीएम योगी के छोटे भाई महेंद्र भी रहते थे.

बेटे के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही देश और दुनिया ने यह जाना कि भारत के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परिवार आज भी बेहद सादगी और शालीनता से अपना जीवन यापन कर रहा है. इसके बाद न केवल उनके गांव के हालात सुधरने लगे बल्कि राज्य सरकार ने योगी आदित्यनाथ के परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान कर दी थी.

पढ़ें-उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन

सीएम योगी के पिता भले ही आज इस दुनिया में नहीं हों लेकिन उनका एक सपना था. वे अपने बेटे योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनने बाद प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते थे. यह बात उन्होंने उस समय कही जब 2019 के लोकसभा चुनाव में सीएम योगी अपने पैतृक गांव के नजदीक श्रीनगर गढ़वाल में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे.

उस समय आनंद सिंह बिष्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में इस वक्त योगी आदित्यनाथ बेहद अच्छा काम कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि साल 2024 में वह देश की कमान भी जरूर संभालेंगे. बहरहाल योगी आदित्यनाथ के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका आशीर्वाद योगी आदित्यनाथ के साथ हमेशा रहेगा.

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (88) का सोमवार सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. कुछ दिन पहले उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था. लेकिन तकलीफ बढ़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया था. सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

आनंद सिंह बिष्ट के निधन से पूरे उत्तराखंड और यूपी में शोक की लहर है. सीएम योगी (अजय बिष्ट) के पिता आनंद सिंह बिष्ट आज भी मध्यम वर्गीय परिवार की तरह ही पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में रहते थे. उनके साथ सीएम योगी के छोटे भाई महेंद्र भी रहते थे.

बेटे के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही देश और दुनिया ने यह जाना कि भारत के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परिवार आज भी बेहद सादगी और शालीनता से अपना जीवन यापन कर रहा है. इसके बाद न केवल उनके गांव के हालात सुधरने लगे बल्कि राज्य सरकार ने योगी आदित्यनाथ के परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान कर दी थी.

पढ़ें-उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन

सीएम योगी के पिता भले ही आज इस दुनिया में नहीं हों लेकिन उनका एक सपना था. वे अपने बेटे योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनने बाद प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते थे. यह बात उन्होंने उस समय कही जब 2019 के लोकसभा चुनाव में सीएम योगी अपने पैतृक गांव के नजदीक श्रीनगर गढ़वाल में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे.

उस समय आनंद सिंह बिष्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में इस वक्त योगी आदित्यनाथ बेहद अच्छा काम कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि साल 2024 में वह देश की कमान भी जरूर संभालेंगे. बहरहाल योगी आदित्यनाथ के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका आशीर्वाद योगी आदित्यनाथ के साथ हमेशा रहेगा.

Last Updated : Apr 20, 2020, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.