देहरादून: प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन और कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तराखंड सचिवालय द्वारा एक अहम आदेश जारी किया गया. राज्य में किसी भी बैठक या आयोजन में प्लास्टिक पर लगी रोक अगले आदेशों तक हटा दी गई है. गुरुवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने यह आदेश जारी किया है. वहीं 1 अगस्त 2019 को पर्यावरण दुष्प्रभाव के तहत प्रदेश की सभी बैठकों और आयोजन में प्रतिबंधित किए गए प्लास्टिक के आदेश को अगले आदेशों तक रद्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: भूखे प्यासे घरों के लिए पैदल ही रवाना हुए मजदूर, पुलिस कर रही मदद
साफ है कि एक बार फिर से प्लास्टिक सरकारी आयोजनों में नजर आएगा. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्लास्टिक मुक्त के आदेश को रद्द किया है. अब अगले आदेशों तक सरकारी आयोजनों में डिस्पोजल प्लास्टिक आपको नजर आएंगे. इसके पीछे कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करना और संक्रमण के जोखिम को न्यूनतम करना है, जिसके लिए यह फैसला लिया गया है. अब कैबिनेट सहित शासन स्तर या फिर किसी भी तरह के सरकारी आयोजन में डिस्पोजल पर ही खाने पीने के पदार्थ परोसे जाएंगे.