देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय (Doon Medical College Hospital) को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में काम किया जा रहा है, ताकि तमाम गंभीर बीमारियों का इलाज एक छत के नीचे हो सके. दून मेडिकल कॉलेज (Doon Medical College) चिकित्सालय में अब यूरोलॉजिस्ट की सुविधा (Doon Medical College Urology OPD) मिलेगी. यूरोलॉजी की ओपीडी सप्ताह में 2 दिन चलेगी. इसके साथ ही ओपन सर्जरी की शुरूआत भी हो गई है. इसके अलावा दूरबीन विधि से सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी भी कॉलेज प्रशासन की तरफ से शुरू कर दी गई है.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य (Doon Medical College Principal) डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि मौजूदा दौर में लोग बड़ी संख्या में मूत्र, किडनी और प्रोस्टेट संबंधी बीमारियों से ग्रसित हैं. ऐसी परिस्थिति में मरीज प्राथमिक रूप से साधारण चिकित्सकों से अपना इलाज कराते हैं, पर उनका स्थायी इलाज नहीं हो पाता. ऐसे में देहरादून समेत गढ़वाल क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों में यूरोलॉजिस्ट की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. जिस कारण गुर्दा रोग से ग्रसित मरीज निजी अस्पतालों के चक्कर काटने को मजबूर हैं, इससे उनका काफी पैसा खर्च हो जाता है.
पढ़ें-राधा रतूड़ी के आरोपों पर यूपी पुलिस का पलटवार, 'उनका बयान गैर-जिम्मेदाराना'
जबकि अस्पताल में उन्हें रियायती दर पर उपचार मिलेगा. इसके अलावा आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों का उपचार निशुल्क किया जाएगा. गौरतलब है कि अगले 6 माह के भीतर यूरोलॉजी में दूरबीन विधि से भी ऑपरेशन शुरू किए जाने की कवायद की जा रही है. इसके साथ ही 1 साल के भीतर गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू करने का भी लक्ष्य रखा गया है. यूरोलॉजिस्ट के होने से अस्पताल में दूरबीन विधि से ऑपरेशन होने के साथ ही प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों को भी बेहतर इलाज मिल सकेगा.