देहरादून: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विसेज के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों सुबह 9.30 से 11.30 और दोपहर 2.30 से शाम 4.30 तक हो रहा है.
देहरादून में 22,791 अभ्यर्थी जिले के 53 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं. जिले में एग्जाम प्रभारी एसएस नेगी और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल का कहना है सुरक्षा के साथ छात्रों को परीक्षा दिलाई जा रही है.
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश
- यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य है.
- आयोग ने कहा है कि परीक्षार्थी पारदर्शी बोतलों में सैनिटाइजर भी ला सकते हैं. बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. अपने साथ एडमिड कार्ड जरूर ले जाएं. इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- परीक्षार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. उन्हें परीक्षा हॉल/कमरों के साथ परिसरों में भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा. हर केंद्र पर उसकी क्षमता से एक तिहाई परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा. जिनकी निगरानी के लिए एक सचिव और दो अपर सचिव स्तर के अधिकारी तैनात हैं.
- सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन हो रहा है. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी.
- परीक्षा के प्रत्येक सत्र में उपस्थित होने के लिए, परीक्षार्थियों को अपने फोटो आईडी कार्ड, जिसका नंबर ई-एडमिट कार्ड पर दिया गया है, उसे साथ लाना होगा.
- परीक्षार्थी OMR शीट एवं अटेंडेंस शीट भरने के लिए अपने साथ ब्लैक बॉल प्वॉइंट पेन जरूर साथ रखें.