ETV Bharat / state

कौन होंगे उत्तराखंड के नए DGP, यूपीएससी पैनल में तीन नाम प्रस्तावित - उत्तराखंड पुलिस का नया मुखिया कौन

30 नवंबर को वर्तमान डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में सरकार नए पुलिस मुखिया (डीजीपी) की तलाश में जुट गई है.

uttarakhand dgp news
कौन होंगे उत्तराखंड का नए DGP
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 11:33 PM IST

देहरादून: 30 नवंबर 2020 को उत्तराखंड के मौजूदा डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनके बाद राज्य में नया पुलिस डीजीपी कौन होगा इसको लेकर चर्चाओं का बाजार काफी समय से गर्म है. हालांकि, गुरुवार को दिल्ली में यूपीएससी पैनल बोर्ड में उत्तराखंड के नए डीजीपी के लिए 3 लोगों के नाम नियमानुसार प्रस्तावित किया गया है.

तीन नाम प्रस्तावित-

  • अंजू गुप्ता, 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. 2000 में बंटवारे के बाद उत्‍तराखंड कैडर चुना था. गुप्‍ता 2009 से ही केंद्रीय डेप्‍युटेशन पर रॉ में तैनात हैं. केंद्र सरकार ने गुप्‍ता को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में एक्‍सटेंशन देने से इनकार कर दिया है. उन्‍होंने संयुक्‍त राष्‍ट्र में भी काम किया है.
  • दूसरा नाम मौजूदा उत्तराखंड डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार.
  • तीसरा नाम डीजी विनय कुमार, मौजूदा समय में केंद्र में अपनी स्वेच्छा अनुसार 30 अक्टूबर 2020 को प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं.

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 30 नवंबर 2020 में मौजूदा डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी के रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड में डीजीपी की कमान किसके हाथों में होती है. उधर, उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश व वर्तमान डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी सहित केंद्रीय अधिकारियों की अध्यक्षता में दिल्ली में यूपीएससी पैनल की बैठक में नियमानुसार 3 बड़े पदों पर तैनात आईपीएस अधिकारियों के नाम प्रस्तावित किए गए हैं. नियमानुसार यूपीएससी पैनल द्वारा प्रस्तावित नामों पर केंद्र और उत्तराखंड शासन द्वारा एक राय होने के बाद अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड के नए डीजीपी के नाम पर मुहर लग जाएगी.

देहरादून: 30 नवंबर 2020 को उत्तराखंड के मौजूदा डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनके बाद राज्य में नया पुलिस डीजीपी कौन होगा इसको लेकर चर्चाओं का बाजार काफी समय से गर्म है. हालांकि, गुरुवार को दिल्ली में यूपीएससी पैनल बोर्ड में उत्तराखंड के नए डीजीपी के लिए 3 लोगों के नाम नियमानुसार प्रस्तावित किया गया है.

तीन नाम प्रस्तावित-

  • अंजू गुप्ता, 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. 2000 में बंटवारे के बाद उत्‍तराखंड कैडर चुना था. गुप्‍ता 2009 से ही केंद्रीय डेप्‍युटेशन पर रॉ में तैनात हैं. केंद्र सरकार ने गुप्‍ता को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में एक्‍सटेंशन देने से इनकार कर दिया है. उन्‍होंने संयुक्‍त राष्‍ट्र में भी काम किया है.
  • दूसरा नाम मौजूदा उत्तराखंड डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार.
  • तीसरा नाम डीजी विनय कुमार, मौजूदा समय में केंद्र में अपनी स्वेच्छा अनुसार 30 अक्टूबर 2020 को प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं.

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 30 नवंबर 2020 में मौजूदा डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी के रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड में डीजीपी की कमान किसके हाथों में होती है. उधर, उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश व वर्तमान डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी सहित केंद्रीय अधिकारियों की अध्यक्षता में दिल्ली में यूपीएससी पैनल की बैठक में नियमानुसार 3 बड़े पदों पर तैनात आईपीएस अधिकारियों के नाम प्रस्तावित किए गए हैं. नियमानुसार यूपीएससी पैनल द्वारा प्रस्तावित नामों पर केंद्र और उत्तराखंड शासन द्वारा एक राय होने के बाद अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड के नए डीजीपी के नाम पर मुहर लग जाएगी.

Last Updated : Nov 12, 2020, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.