देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) इस बार आपका बिजली का बिल घर तक नहीं पहुंचाएगा. ऐसे में बिजली का बिल प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल नंबर यूपीसीएल की वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होगा. इसके बाद यूपीसीएल एसएमएस से अपने उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिल की जानकारी देगा. उपभोक्ता बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे.
यदि आपका मोबाइल नंबर पहले ही यूपीसीएल में रजिस्टर्ड है तो आपको एसएमएस के जरिए बिल की सूचना मिल जाएगी. यदि आपने अब तक यूपीसीएल की वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं कराया है तो आपको तुरंत रजिस्टर कराना चाहिए. ताकि बिल की जानकारी आपको घर बैठे ही मिल जाए.
पढ़ें- THDC ने सरकार की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, 10 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में किये जमा
ऐसे करें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर
अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने के लिए उपभोक्ताओं के पास दो विकल्प हैं.
पहला विकल्प
अपने मोबाइल नंबर से उपभोक्ता को RMN स्पेस 13 अंकों का सर्विस कनेक्शन संख्या लिखकर यूपीसीएल के सर्विस नंबर (8108114333) पर एसएमएस करना होगा. इसके बाद उपभोक्ता का मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा. नंबर रजिस्टर होते ही आपका बिल एसएमएस से आपको भेज दिया जाएगा.
पढ़ें- हरदा का सरकार को सलाहयुक्त समर्थन, लॉकडाउन बढ़ाने पर हो विचार
दूसरा विकल्प
उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर को यूपीसीएल के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल कर भी रजिस्टर करा सकते हैं. यदि किसी कारणवश आप अपना मोबाइल नंबर यूपीसीएल में रजिस्टर नहीं करा पा रहे हैं, तो आप अपने बिजली के बिल की जानकारी यूपीसीएल की वेबसाइट www.upcl.org के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. यहीं पर आप अपने बिल का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे.