देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के चार संवेदनशील जिलों में दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. शनिवार को देहरादून में भी बाजार बंद रहा. हालांकि इस बार लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं के साथ शराब की दुकानों को भी खोला गया है. शहर में शराब की दुकान खोलने का व्यापारियों ने विरोध भी किया है.
कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन को लेकर शनिवार दोपहर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस प्रभारियों से साथ बैठक की. बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन की समीक्षा की गई. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
पढ़ें- HNB केंद्रीय गढ़वाल यूनिवर्सिटी कर्मियों की प्रमोशन प्रक्रिया शुरू
राजधानी देहरादून की बात करें तो शनिवार को लॉकडाउन के दौरान पूरे शहर को सैनिटाइज किया गया. देहरादून जिले से लगने वाली यूपी और हिमाचल की सीमाएं भी दो दिनों तक सील कर दी गई है. हालांकि पास वाले व्यक्ति और इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई है. इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा सख्ती देखी जा रही है.
डीजी लॉ एंड ऑर्डर आशोक कुमार ने कहा कि राज्य के चार जिलों (हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल) में दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इसके अलावा इन जिलों की सीमाएं यूपी और हिमाचल से लगती हैं तो सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. वायरस की चेन तोड़ने के लिए ये निर्णय लिया गया है. पुलिस पहले की तरह तत्परता से अपनी ड्यूटी निभा रही है.