मसूरी :कैमल्स बैक रोड पर हेमवती नंदन बहुगुणा पार्क से समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि शव को तीन दिन तक पहचान के लिए मोर्चरी में रखा जायेगा.
मसूरी शहर के कैमल्स बैक रोड पर घास काटने गई महिला को जंगल में एक व्यक्ति की लाश दिखाई दी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.
कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि तीन बजे उन्हें घटना की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया शव दो सप्ताह से अधिक पुराना है. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि व्यक्ति पैर फिसलने के कारण खड्डे में गिर गया होगा.
पढ़ें-देहरादून में 11 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर, ग्रामीण क्षेत्रों में एसओजी का गठन
उन्होंने बताया कि फिलहाल शव की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. उसकी वेशभूषा से वह किसी होटल में काम करने वाला स्थानीय लगता है. उन्होंने बताया कि शव को तीन दिन के लिए मोर्चरी में रखा जाएगा. पहचान न होने पर शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा.