ETV Bharat / state

अजय भट्ट ने रक्षा संपदा कार्यालय का किया उद्घाटन, अग्निपथ योजना को लेकर कही ये बात - देहरादून में खुला डिफेंस एस्टेट ऑफिस

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने देहरादून में पहले रक्षा संपदा कार्यालय यानी डिफेंस एस्टेट ऑफिस का उद्घाटन किया. इस मौके पर अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी दी.

Ajay Bhatt inaugurates Defense Estates Office in dehradun
अजय भट्ट ने रक्षा संपदा कार्यालय का किया उद्घाटन
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 9:30 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 9:47 PM IST

देहरादून: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गढ़ी कैंट में सेना के रक्षा संपदा कार्यालय का उद्घाटन किया. देहरादून सर्कल में पड़ने वाला यह पहला डिफेंस एस्टेट ऑफिस है. वहीं, इसका एक उप कार्यालय कुमाऊं रीजन के रानीखेत में खोला जाएगा.

इस मौके पर अजय भट्ट ने कहा यह काफी समस्याओं भरा था कि उत्तराखंड के पास रक्षा संपदा कार्यालय नहीं था. उत्तराखंड के किसी भी विषय के लिए मेरठ जाना पड़ता था. इसके लिए जहां एक तरफ जनता को परेशानी आती तो वही आर्मी भी इसको लेकर लंबे समय से मांग कर रही थी.

अजय भट्ट ने रक्षा संपदा कार्यालय का किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पीएम मोदी-राजनाथ से मिले धामी, GST क्षतिपूर्ति जारी रखने का अनुरोध, 'अग्निपथ' पर सौंपे सुझाव

अजय भट्ट ने बताया कि देहरादून में इस कार्यालय के खुल जाने के बाद तकरीबन 20 लाख लोगों को राहत मिलेगी. वहीं, देहरादून के अलावा कुमाऊं क्षेत्र के लिए रानीखेत में इसका एक दूसरा उप कार्यालय खोला जा रहा है. जिससे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा उत्तराखंड के एक बड़े हिस्से को काफी राहत मिलेगी.

वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि कुछ लोग इस योजना को अभी समझ नहीं पा रहे हैं, लेकिन जब इसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे तो सभी को इस योजना के लाभ नजर आएंगे. अग्निपथ योजना के तहत जिस दिन से भर्ती शुरू होगी, आपको उस दिन से ही इसके सकारात्मक दिखने शुरू हो जाएंगे.

देहरादून: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गढ़ी कैंट में सेना के रक्षा संपदा कार्यालय का उद्घाटन किया. देहरादून सर्कल में पड़ने वाला यह पहला डिफेंस एस्टेट ऑफिस है. वहीं, इसका एक उप कार्यालय कुमाऊं रीजन के रानीखेत में खोला जाएगा.

इस मौके पर अजय भट्ट ने कहा यह काफी समस्याओं भरा था कि उत्तराखंड के पास रक्षा संपदा कार्यालय नहीं था. उत्तराखंड के किसी भी विषय के लिए मेरठ जाना पड़ता था. इसके लिए जहां एक तरफ जनता को परेशानी आती तो वही आर्मी भी इसको लेकर लंबे समय से मांग कर रही थी.

अजय भट्ट ने रक्षा संपदा कार्यालय का किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पीएम मोदी-राजनाथ से मिले धामी, GST क्षतिपूर्ति जारी रखने का अनुरोध, 'अग्निपथ' पर सौंपे सुझाव

अजय भट्ट ने बताया कि देहरादून में इस कार्यालय के खुल जाने के बाद तकरीबन 20 लाख लोगों को राहत मिलेगी. वहीं, देहरादून के अलावा कुमाऊं क्षेत्र के लिए रानीखेत में इसका एक दूसरा उप कार्यालय खोला जा रहा है. जिससे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा उत्तराखंड के एक बड़े हिस्से को काफी राहत मिलेगी.

वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि कुछ लोग इस योजना को अभी समझ नहीं पा रहे हैं, लेकिन जब इसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे तो सभी को इस योजना के लाभ नजर आएंगे. अग्निपथ योजना के तहत जिस दिन से भर्ती शुरू होगी, आपको उस दिन से ही इसके सकारात्मक दिखने शुरू हो जाएंगे.

Last Updated : Jun 23, 2022, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.