ETV Bharat / state

फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा मामला: टंकी पर चढ़े अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, मनाने में जुटा प्रशासन

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर दो अभ्यर्थियों का पानी की टंकी पर प्रदर्शन जारी है. सुबह से टंकी पर चढ़े दोनों अभ्यर्थियों को उतारने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है.

Protest
टंकी पर अभ्यर्थियों की नौटंकी
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 6:59 PM IST

देहरादून: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन जारी है. सुबह से टंकी पर चढ़े दोनों अभ्यर्थियों को उतारने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन सफलता नहीं मिली.

टंकी पर चढ़े फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का कहना है कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा धांधली में अबतक 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके बावजूद सरकार परीक्षा को निरस्त नहीं कर रही है. ऐसे में जब तक परीक्षा निरस्त नहीं की जाती है, वे टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे. टंकी पर चढ़े आक्रोशित अभ्यर्थियों को नीचे उतारने के लिए एसपी श्वेता चौबे ने तमाम कोशिशें की, लेकिन अभ्यर्थी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

टंकी पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: चकबंदी अधिकारियों ने किसान के घर लगाया चक तो विभाग में ही धरने पर बैठ गया बुजुर्ग, फिर...

उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश का कहना है कि 16 फरवरी को वन आरक्षी परीक्षा हुई थी, उसमें तमाम परीक्षा केंद्रों से कई अनियमितताएं सामने आई थी. इसके विरोध में सभी बेरोजगार 17 फरवरी से आंदोलनरत हैं. बेरोजगारों ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर सचिवालय से लेकर वन मंत्री के आवास का घेराव तक किया. लेकिन सरकार ने अभी तक परीक्षा को रद्द नहीं की. सरकार 90 दिनों के अंदर पूरी पारदर्शिता के साथ दोबारा वनरक्षक भर्ती परीक्षा नहीं कराती है तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

देहरादून: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन जारी है. सुबह से टंकी पर चढ़े दोनों अभ्यर्थियों को उतारने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन सफलता नहीं मिली.

टंकी पर चढ़े फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का कहना है कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा धांधली में अबतक 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके बावजूद सरकार परीक्षा को निरस्त नहीं कर रही है. ऐसे में जब तक परीक्षा निरस्त नहीं की जाती है, वे टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे. टंकी पर चढ़े आक्रोशित अभ्यर्थियों को नीचे उतारने के लिए एसपी श्वेता चौबे ने तमाम कोशिशें की, लेकिन अभ्यर्थी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

टंकी पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: चकबंदी अधिकारियों ने किसान के घर लगाया चक तो विभाग में ही धरने पर बैठ गया बुजुर्ग, फिर...

उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश का कहना है कि 16 फरवरी को वन आरक्षी परीक्षा हुई थी, उसमें तमाम परीक्षा केंद्रों से कई अनियमितताएं सामने आई थी. इसके विरोध में सभी बेरोजगार 17 फरवरी से आंदोलनरत हैं. बेरोजगारों ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर सचिवालय से लेकर वन मंत्री के आवास का घेराव तक किया. लेकिन सरकार ने अभी तक परीक्षा को रद्द नहीं की. सरकार 90 दिनों के अंदर पूरी पारदर्शिता के साथ दोबारा वनरक्षक भर्ती परीक्षा नहीं कराती है तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : Mar 9, 2020, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.