देहरादून: उत्तराखंड पुलिस भर्ती शुरू करवाने को लेकर बेरोजगारों ने आगामी 31 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी ना होने से नाराज बेरोजगारों ने 2 जनवरी को वन मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला लिया है.
देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस भर्ती को 6 साल से लगातार टाला जा रहा है, शासन प्रशासन की ओर से कभी प्रमोशन तो कभी नई नियमावली का बहाना बनाया जा रहा है. ऐसे में हजारों युवाओं की उम्र सीमा पार हो चुकी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस भर्ती को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के हवाले कर सरकार बेरोजगारों को अंधकार में डाल रही है.
यह भी पढ़ें-जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान नैनीताल HC के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
उन्होंने कहा कि बेरोजगार एक स्वर में यह मांग करते हैं कि पुलिस सिपाही भर्ती में उम्र सीमा सभी उम्मीदवारों के लिए कम से कम 3 वर्ष बढ़ाई जाए और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नहीं बल्कि पुलिस मुख्यालय के माध्यम से भर्तियां कराई जाए. बेरोजगारों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो बेरोजगार 31 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय में प्रदर्शन करेगा.
बेरोजगारों ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी ना होने पर भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यदि 1 जनवरी से पहले वन आरक्षी का रिजल्ट घोषित नहीं किया जाता तो सभी बेरोजगार 2 जनवरी को हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे.