देहरादूनः बीजेपी नेत्री उमा भारती जन जागरण कार्यक्रम में शिरकत करने देहरादून पहुंची. इस दौरान वे बीजेपी के ही नेताओं और कार्यकर्ताओं पर तंज कसती नजर आईं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कार्यक्रम में धक्का मुक्की और फोटो खिंचवाने के लिए उतावले रहते हैं. वहीं, नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी में फोटो खिंचवाने से नहीं बल्कि, काम करने से नेता बनते हैं.
अपने बयानों से चर्चाओं में रहने वाली बीजेपी नेत्री उमा भारती देहरादून पहुंची. जहां पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कई नेता और कार्यकर्ता बड़े कार्यक्रमों में फोटो खिंचवाने और मीडिया के कैमरों में दिखने के लिए पहुंच जाते हैं. जहां पर वे कई बार धक्का मुक्की और सीनियर समेत महिला नेताओं का तक लिहाज नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ कार्यकर्ता अपने घर बुलाते हैं. चाय भी गिरा देते है, लेकिन फोटो खिंचवाना नहीं भूलते.
ये भी पढ़ेंः स्टिंग मामला: हरीश रावत बोले- न्यायपालिका पर पूरा विश्वास, हर फैसला होगा मंजूर
इतना ही नहीं उमा भारती ने ये भी कहा कि आजकल के नेता अपने वरिष्ठ नेता का भी ख्याल नहीं रखते हैं और उनके पैर पर पैर रख देते हैं. ऐसे में सोचते हैं कि फोटो खिंचवाने से टिकट मिल जायेगा, लेकिन उन नेताओं को सोचना चाहिए कि हमारे नेता अमित शाह और नरेंद्र मोदी है. जो फोटो खिंचवाकर नहीं बल्कि, मेहनत कर नेता बने हैं.