देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस (UKSSSC paper leak) के मास्टरमाइंड सैयद सादिक मूसा के तार साल 2015-16 में UKSSSC द्वारा आयोजित कराई गई दरोगा भर्ती की गड़बड़ी से (Uttarakhand SI recruitment scam) भी जुड़े हुए मिल रहे है. सैयद सादिक मूसा (Syed Sadiq Musa) को हाल ही में यूपी एसटीएफ ने लखनऊ में गिरफ्तार किया था. इसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ उसे देहरादून लेकर आई और पूछताछ की तो दरोगा भर्ती की घोटाले में उसका लिंक सामने आ रही है.
UKSSSC paper leak के मास्टर माइंड सैयद सादिक मूसा पर उत्तराखंड एसटीएफ ने दो लाख रुपए का इनाम रखा था. मूसा और उसके खास साथी योगेश्वर राव को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था. पूछताछ में मूसा ने हाकस सिंह और केंद्र पाल समेत यूपी व उत्तराखंड के कई नकल माफियाओं से जुड़े होने की बात स्वीकार की है. उसी के नेटवर्क द्वारा साल 2015 में दरोगा भर्ती में घपला किया गया था.
पढ़ें- UKSSSC Paper Leak: लखनऊ से मास्टरमाइंड मूसा गिरफ्तार, साथी योगेश्वर राव भी अरेस्ट
मूसा ने उजागर किया बड़ा सच: मूसा से दरोगा भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड विजिलेंस और एसटीएफ ने इस नेटवर्क की परसों को गहराई से खगालना शुरू कर दिया है. वहीं सूत्रों की माने तो यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस में मास्टर माइंड Syed Sadiq Musa ने अपने विश्वासपात्र लोगों से ही काम लिया था.
मूसा और योगेश्वर को रिमांड पर लेने की तैयारी: भर्ती घोटलों की आखिरी परत तक जाने के लिए अब उत्तराखंड एसटीएफ Syed Sadiq Musa और उसके साथ योगेश्वर राव को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. दोनों अभी जेल में बंद है. Uttarakhand STF का मकसद UKSSSC paper leak और दारोगा भर्ती के अलावा इन्होंने और किन परीक्षाओं में गड़बड़ी की है, उसको जानना है.