देहरादून: कोरोना के कम होते मामलों के बीच आज उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन किया गया. आयोग की ओर से ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई यह साल की पहली परीक्षा है, जो आगामी 25 जुलाई तक जारी रहेगी.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आज पहले दिन कुल 80 हजार आवेदनकर्ताओं में से 60% अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया. वहीं, प्रदेश के सभी जनपदों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया.
पढ़ें- केजरीवाल की राह पर हरक, ऊर्जा प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली का वादा, 31 अक्टूबर तक सरचार्ज माफ
बता दें कि वन दारोगा के 316 पदों के लिए 8 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ऐसे में आयोग की ओर से प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है, जो 25 जुलाई तक जारी रहेगा. वहीं, उसके बाद 27 जुलाई से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें पुरुष उम्मीदवारों को 4 घंटे के भीतर 25 किलोमीटर दौड़ और महिला उम्मीदवारों को 4 घंटे के भीतर 14 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.