ETV Bharat / state

UKPSC Result: हंगामे के बीच उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, 2293 अभ्यर्थियों का हुआ चयन - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के लिए आज 9 फरवरी को पूरा दिन गहमागहमी वाला रहा है. दिन में जहां भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शी व्यवस्था को लागू करने की मांग को लेकर बेरोजगार ने सड़क पर उतरकर हंगाम किया. वहीं, शाम को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिसमें 2293 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 10:39 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शी व्यवस्था को लागू करने की मांग को लेकर एक तरफ तो 9 फरवरी को देहरादून की सड़कों पर जमकर हंगामा हुआ. बेरोजगार युवाओं ने जहां पुलिस पर पथराव किया तो उन्हें काबू करने के लिए पुलिस के जवानों को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं इन सब के दूसरी तरफ 9 फरवरी को ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड पुलिस आरक्षी पीएसी, आईआरबी और अग्निशमन के लिए हुई परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. इसमें कुल 2090 पुरुष अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है, इसके अलावा 203 महिला अभ्यर्थी की सूची भी जारी की गई है. इसके लिए आयोग की तरफ से 18 दिसंबर 2022 को लिखित परीक्षा कराई गई थी. जिसमें अब अभ्यर्थियों के नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं.
पढ़ें- Anti Copying Law: उत्तराखंड में लागू होगा नकल विरोधी कानून, CM धामी ने अध्यादेश को दी मंजूरी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल माफियाओं को कड़ा संदेश देते हुए आज उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 (नकल विरोध कानून) पर अपनी सहमति दे दी है. इस कानून के लागू होने के बाद गड़बड़ी करने वाले संस्थानों और लोगों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा के साथ ₹10 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान जैसी सख्त नियम बनाए गए हैं.

उधर परीक्षार्थी के गड़बड़ी करने पर न्यूनतम 10 साल के कारावास और 10 लाख के जुर्माने का प्रावधान भी रखा गया है. इतना ही नहीं ऐसे परीक्षार्थी को 2 से 5 साल के लिए डिबार करने का भी नियम रखा गया है. उधर दोष सिद्ध होने के बाद 10 साल तक परीक्षाओं से बाहर रखे जाने का भी नियम तय किया गया है.
पढ़ें- Uttarakhand Band: लाठीचार्ज के विरोध में कल उत्तराखंड बंद का ऐलान, SSP बोले- अराजक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई

बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में चल रही जांच में अब तक 44 फर्जी परीक्षार्थियों की संलिप्तता पाई गई है. ऐसे चिन्हित 44 परीक्षार्थियों के नामों की सूची आयोग को भी भेज दी गई है. इसके बाद आयोग 15 दिन का समय देते हुए ऐसे अभ्यर्थियों को नोटिस जारी करेगा. साथ ही इनकी सूची आयोग में भी अपलोड की जाएगी. दूसरी तरफ जेईई और एई की परीक्षा में भी 12 परीक्षार्थियों को चिन्हित किया गया है, जिनकी सूची भी जल्द वेबसाइट पर अपलोड होगी.

देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शी व्यवस्था को लागू करने की मांग को लेकर एक तरफ तो 9 फरवरी को देहरादून की सड़कों पर जमकर हंगामा हुआ. बेरोजगार युवाओं ने जहां पुलिस पर पथराव किया तो उन्हें काबू करने के लिए पुलिस के जवानों को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं इन सब के दूसरी तरफ 9 फरवरी को ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड पुलिस आरक्षी पीएसी, आईआरबी और अग्निशमन के लिए हुई परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. इसमें कुल 2090 पुरुष अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है, इसके अलावा 203 महिला अभ्यर्थी की सूची भी जारी की गई है. इसके लिए आयोग की तरफ से 18 दिसंबर 2022 को लिखित परीक्षा कराई गई थी. जिसमें अब अभ्यर्थियों के नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं.
पढ़ें- Anti Copying Law: उत्तराखंड में लागू होगा नकल विरोधी कानून, CM धामी ने अध्यादेश को दी मंजूरी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल माफियाओं को कड़ा संदेश देते हुए आज उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 (नकल विरोध कानून) पर अपनी सहमति दे दी है. इस कानून के लागू होने के बाद गड़बड़ी करने वाले संस्थानों और लोगों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा के साथ ₹10 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान जैसी सख्त नियम बनाए गए हैं.

उधर परीक्षार्थी के गड़बड़ी करने पर न्यूनतम 10 साल के कारावास और 10 लाख के जुर्माने का प्रावधान भी रखा गया है. इतना ही नहीं ऐसे परीक्षार्थी को 2 से 5 साल के लिए डिबार करने का भी नियम रखा गया है. उधर दोष सिद्ध होने के बाद 10 साल तक परीक्षाओं से बाहर रखे जाने का भी नियम तय किया गया है.
पढ़ें- Uttarakhand Band: लाठीचार्ज के विरोध में कल उत्तराखंड बंद का ऐलान, SSP बोले- अराजक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई

बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में चल रही जांच में अब तक 44 फर्जी परीक्षार्थियों की संलिप्तता पाई गई है. ऐसे चिन्हित 44 परीक्षार्थियों के नामों की सूची आयोग को भी भेज दी गई है. इसके बाद आयोग 15 दिन का समय देते हुए ऐसे अभ्यर्थियों को नोटिस जारी करेगा. साथ ही इनकी सूची आयोग में भी अपलोड की जाएगी. दूसरी तरफ जेईई और एई की परीक्षा में भी 12 परीक्षार्थियों को चिन्हित किया गया है, जिनकी सूची भी जल्द वेबसाइट पर अपलोड होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.