देहरादून: प्रदेश में लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से उत्तराखंड प्रवासी अपना रोजगार छोड़कर घरों को लौट रहे हैं. देहरादून में उत्तराखंड मूल के लोगों को रोजगार मुहैया कराने की मांग को लेकर क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी सदर के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा.
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने बताया कि कोरोना महामारी ने वैश्विक रूप धारण कर लिया है. इससे लाखों लोगों की नौकरियां छिन रही हैं. ऐसे में आने वाले समय में लोगों के सामने रोजगार एक बड़ा संकट होगा.
पढ़ें: यशपाल आर्य ने गडकरी को लिखा पत्र, केंद्र से मांगा 244 करोड़ रुपए का पैकेज
यूकेडी नेताओं ने कहा कि देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने घोषणा की थी कि देहरादून नगर निगम क्षेत्र में 12 जगहों पर वेंडर जोन खोले जाएंगे. यूकेडी ने कहा कि देहरादून के शहरी क्षेत्रों के साथ सभी नगर निकायों में भी वेंडर जोन खुलने चाहिए.
इसके साथ ही देहरादून और अन्य शहरों में अवैध रूप से कई सब्जी मंडियां स्थानीय राजनीति और निकायों के संरक्षण में फल-फूल रही हैं. यूकेडी ने कहा कि सरकार को उन पर तत्काल रोक लगाते हुए अवैध ठेलियों के संचालन पर समस्त निकायों को प्रतिबंध लगाना चाहिए.
यूकेडी ने राज्य सरकार से प्रदेश में ही उत्तराखंड प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराने की मांग की है. यूकेडी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तत्काल समस्त नगर निकाय को दिशा-निर्देश जारी कर उत्तराखंड मूल के लोगों को रोजगार दिलाने की पहल करें.