देहरादून: उत्तराखंड चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी पंचायतों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 की चौथे मासिक किश्त यानी जुलाई महीने के लिए धनराशि जारी कर दी है. जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी गैर निर्वाचित निकायों, ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर पालिका परिषदों, नगर निगमों के लिए धनराशि जारी किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिला पंचायतों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 की तीसरी और चौथी मासिक किश्त यानी जून और जुलाई महीने के लिए धनराशि जारी की गई है.
गैर निर्वाचित निकायों के लिए चतुर्थ मासिक किश्त जारी
राज्य सरकार ने प्रदेश के तीन गैर निर्वाचित निकायों के लिए वित्तीय वर्ष 2020- 21 की चतुर्थ मासिक किश्त यानी जुलाई महीने के लिए धनराशि जारी कर दी है. तीन गैर निर्वाचित निकायों- बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री के लिए कुल 17 लाख 17 हजार रुपए की धनराशि आवंटित की गई है. वहीं, इस वित्तीय वर्ष में इन तीनों गैर निर्वाचित निकायों को अभी तक 68 लाख 68 हजार की धनराशि जारी की जा चुकी है.
समस्त ग्राम पंचायतों के लिए चतुर्थ मासिक किश्त जारी
राज्य सरकार ने प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2020-21 की चतुर्थ मासिक किश्त यानी जुलाई महीने की धनराशि जारी कर दी है. जारी किए गए आदेश के अनुसार 9 करोड़ 65 लाख 12 हजार रुपये जारी किए गए हैं. वहीं, इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में समस्त ग्राम पंचायतों को अभी तक 37 करोड़ 97 लाख 6 हजार रुपये जारी किए जा चुके हैं.
समस्त क्षेत्र पंचायतों के लिए चतुर्थ मासिक किश्त जारी
राज्य सरकार ने प्रदेश की समस्त क्षेत्र पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2020-21 की चतुर्थ मासिक किश्त यानी जुलाई महीने की धनराशि जारी कर दी है. जारी किए गए आदेश के अनुसार 7 करोड़ 23 लाख 78 हजार रुपये जारी किए गए हैं. वहीं, इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में समस्त क्षेत्र पंचायतों को अभी तक 28 करोड़ 47 लाख 73 हजार रुपये जारी किए जा चुके हैं.
समस्त नगर पंचायतों के लिए चतुर्थ मासिक किश्त जारी
राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगर पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2020-21 की चतुर्थ मासिक किश्त यानी जुलाई महीने की धनराशि जारी कर दी है. जारी किए गए आदेश के अनुसार 5 करोड़ 35 लाख 17 हजार रुपये जारी किए गए हैं. वहीं, इस वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान सभी नगर पंचायतों को अभी तक 21 करोड़ 40 लाख 68 हजार रुपये जारी किए जा चुके हैं।
सभी नगर पालिका परिषदों को जारी किश्त
राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगर पालिका परिषदों को वित्तीय वर्ष 2020-21 की चतुर्थ मासिक किश्त यानी जुलाई महीने की धनराशि जारी कर दी है. जारी किए गए आदेश के अनुसार 22 करोड़ 11 लाख 99 हजार रुपये जारी किए गए हैं. वहीं, इस वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान अभी तक 88 करोड़ 47 लाख 96 हजार रुपये जारी किए जा चुके हैं.
सभी नगर निगमों किश्त जारी
चतुर्थ राज्य वित्त आयोग, उत्तराखंड की संस्तुतियों के बाद राज्य सरकार ने समस्त नगर निगमो को वित्तीय वर्ष 2020-21 की चतुर्थ मासिक किश्त यानी जुलाई महीने की धनराशि जारी कर दी है. जारी किए गए आदेश के अनुसार 22 करोड़ 10 लाख 97 हजार रुपये जारी किए गए हैं. वहीं, इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रदेश के सभी नगर निगमों के लिए अभी तक 88 करोड़ 43 लाख 88 हजार रुपये जारी किए जा चुके हैं.
1. देहरादून नगर निगम क्षेत्र के लिए 8 करोड़ 55 लाख 78 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
2. ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के लिए एक करोड़ 49 लाख 57 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
3. हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के लिए 2 करोड़ 48 लाख 95 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
4. रुड़की नगर निगम क्षेत्र के लिए 2 करोड़ 22 लाख 91 हजार रुपये जारी किए है.
5. हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के लिए 2 करोड़ 42 लाख 29 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
6. काशीपुर नगर निगम क्षेत्र के लिए 2 करोड़ 1 लाख 2 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
7. रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र के लिए 2 करोड़ 14 लाख 79 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
8. कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के लिए 75 लाख 66 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
जिला पंचायतों को भी जारी की किश्त
राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिला पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2020-21 की तृतीय एवं चतुर्थ मासिक किश्त यानी जून और जुलाई महीने की धनराशि जारी कर दी है. जारी किए गए आदेश के अनुसार 28 करोड़ 43 लाख 22 हजार रुपये जारी किए गए हैं. वहीं, वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान अभी तक 56 करोड़ 86 लाख 44 हजार रुपये जारी किए जा चुके हैं.
1. देहरादून जिला पंचायत क्षेत्र के लिए 3 करोड़ 26 लाख 50 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
2. हरिद्वार जिला पंचायत क्षेत्र के लिए 4 करोड़ 74 लाख 64 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
3. अल्मोड़ा जिला पंचायत क्षेत्र के लिए 2 करोड़ 4 लाख 96 हजार रुपये जारी किए गए है.
4. बागेश्वर जिला पंचायत क्षेत्र के लिए एक करोड़ 26 लाख 34 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
5. चमोली जिला पंचायत क्षेत्र के लिए 2 करोड़ 11 लाख 90 हजार रुपए जारी हुए हैं.
6. चंपावत जिला पंचायत क्षेत्र के लिए 93 लाख 52 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
7. नैनीताल जिला पंचायत क्षेत्र के लिए एक करोड़ 84 लाख 56 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
8. पौड़ी गढ़वाल जिला पंचायत क्षेत्र के लिए 2 करोड़ 65 लाख 42 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
9. पिथौरागढ़ जिला पंचायत क्षेत्र के लिए एक करोड़ 82 लाख 2 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
10. रुद्रप्रयाग जिला पंचायत क्षेत्र के लिए एक करोड़ 1 लाख 10 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
11. टिहरी गढ़वाल जिला पंचायत क्षेत्र के लिए 2 करोड़ 11 लाख 90 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
12. उधम सिंह नगर जिला पंचायत क्षेत्र के लिए तीन करोड़ 12 लाख 84 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
13. उत्तरकाशी जिला पंचायत क्षेत्र के लिए एक करोड़ 45 लाख 52 हजार रुपये जारी किए गए हैं.