विकासनगर: विकासनगर के डाकपत्थर नेहरू मार्केट की तरफ जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर प्राइमरी स्कूल के गेट से टकरा गई. जिससे स्कूल का गेट टूट गया और स्कूल के गेट पर लगी नुकीले सरिया बाइक सवार के गले में घुस गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बाइक सवार के गले से सरिया निकालकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासनगर में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गुसाई ने बाइक सवार के गले में घुसी सरिया को बाहर निकालकर तत्काल अपने निजी वाहन से बाइक सवार को सीएचसी विकासनगर पहुंचाकर भर्ती कराया और पीड़ित के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया. वही, जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ विजय सिंह ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ हाईवे पर खाई में गिरी कार, 6 लोग हुए घायल
उत्तराखंड मित्र पुलिस की कुछ कर्मचारियों द्वारा मित्र पुलिस की छवि धूमिल की खबरें सामने आती रही हैं, तो वहीं कुछ उत्तराखंड मित्र पुलिस के कर्मचारी मानवता का परिचय देते हुए मित्र पुलिस का निर्वाहन बखूबी निभाते नजर आते हैं. ऐसा ही विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के चौकी इंचार्ज अर्जुन सिहं गुसांई देवदूत बनकर हादसे के शिकार हुए बाइक सवार जस्सोवाला निवासी संतराम के लिए किसी देवदूत से कम नही थे समय रहते चौकी प्रभारी ने अस्पताल पंहचाया.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम जा रहे यूपी के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 9 लोग घायल, ड्राइवर लापता