ETV Bharat / state

कॉफर डैम निर्माण कार्यों का जायजा लेने ऋषिकेश पहुंचे UJVNL MD - UJVNL MD reviews construction works

ऋषिकेश कॉफर डैम निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए खुद एमडी बैराज क्षेत्र पहुंचे.

UJVNL MD Sandeep Singhal reach Rishikesh Copper Dam and took review of construction works
कॉपर डैम निर्माण कार्यों का जायजा लेने ऋषिकेश पहुंचे UJVNL MD
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 9:00 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) के ऋषिकेश क्षेत्र में संचालित कॉफर डैम का निर्माण और अन्य कार्यों के लगातार सुर्खियों में है. जिसके बाद आज यूजेवीएनएल के एमडी खुद इसका संज्ञान लेने ऋषिकेश पहुंचे. उन्होंने बैराज में कॉफर डैम निर्माण कार्य का जायजा लिया.

कॉपर डैम निर्माण कार्यों का जायजा लेने ऋषिकेश पहुंचे UJVNL MD

शुक्रवार को निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) संदीप सिंघल बैराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बैराज गेट के आसपास संचालित निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों से डैम निर्माण से संबंधित आवश्यक जानकारियां भी हासिल की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने निर्माण को लेकर संतोष तो जाहिर किया, लेकिन यांत्रिकी विभाग की आशंका पर वह कोई जवाब साफतौर पर नहीं दे पाए.

पढ़ें- आपदा रेस्क्यू LIVE: ऋषिगंगा के जलस्तर पर ITBP की नजर, ड्रोन से हो रही निगरानी

उन्होंने डैम के अस्थाई होने और इससे निगम को लाभ मिलने की बात जरूर कही. यांत्रिक विभाग के बैराज गेट को नुकसान से संबंधित पत्र पर एमडी कुछ भी नहीं बोले. उन्होंने अपने ही महकमे की सामने आ रही आशंका के सवाल के जवाब को नजरअंदाज कर दिया. बता दें कि 10 फरवरी को ईटीवी भारत ने कॉफर डैम की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

ऋषिकेश: उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) के ऋषिकेश क्षेत्र में संचालित कॉफर डैम का निर्माण और अन्य कार्यों के लगातार सुर्खियों में है. जिसके बाद आज यूजेवीएनएल के एमडी खुद इसका संज्ञान लेने ऋषिकेश पहुंचे. उन्होंने बैराज में कॉफर डैम निर्माण कार्य का जायजा लिया.

कॉपर डैम निर्माण कार्यों का जायजा लेने ऋषिकेश पहुंचे UJVNL MD

शुक्रवार को निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) संदीप सिंघल बैराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बैराज गेट के आसपास संचालित निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों से डैम निर्माण से संबंधित आवश्यक जानकारियां भी हासिल की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने निर्माण को लेकर संतोष तो जाहिर किया, लेकिन यांत्रिकी विभाग की आशंका पर वह कोई जवाब साफतौर पर नहीं दे पाए.

पढ़ें- आपदा रेस्क्यू LIVE: ऋषिगंगा के जलस्तर पर ITBP की नजर, ड्रोन से हो रही निगरानी

उन्होंने डैम के अस्थाई होने और इससे निगम को लाभ मिलने की बात जरूर कही. यांत्रिक विभाग के बैराज गेट को नुकसान से संबंधित पत्र पर एमडी कुछ भी नहीं बोले. उन्होंने अपने ही महकमे की सामने आ रही आशंका के सवाल के जवाब को नजरअंदाज कर दिया. बता दें कि 10 फरवरी को ईटीवी भारत ने कॉफर डैम की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.