ETV Bharat / state

दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आये दो युवक गंगा नदी में डूबे, बैरंग लौटी रेस्क्यू टीम - ऋषिकेश गंगा नदी में डूबे दिल्ली के युवक

दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आये दो युवक गंगा नदी में डूब गये हैं. जिनकी तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया, मगर फिर भी दोनों का कोई पता नहीं चला. आज फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.

Delhi youth drowned in Rishikesh Ganga river
दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आये दो युवक गंगा नदी में डूबे
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 10:32 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 6:35 AM IST

ऋषिकेश: शिवपुरी में ITBP कैंप के पास गंगा नदी में 2 युवकों के डूबने की खबर आ रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी. एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से HCUT कुलवीर सिंह रेस्क्यू उपकरणों व राफ्ट के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि उक्त युवक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे. शिवपुरी के पास स्नान के दौरान नदी का पानी गहरा होने के कारण वे नदी में डूब गए. देर शाम तक चले सर्च ऑपरेशन में लापता युवकों का कोई सुराग नहीं मिला. अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा.

दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आये दो युवक गंगा नदी में डूबे.

पढ़ें- उत्तराखंड में अग्निपथ योजना का विरोध, 70 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस करेगी उपवास

वहीं, लापता लड़कों की पहचान दीपक वर्मा (30) पुत्र देवीलाल वर्मा, निवासी विकासनगर उत्तमनगर नई दिल्ली और सचिन( 23) निवासी विकास नगर उत्तमनगर के रूप में हुई है. वहीं, रेस्क्यू टीम का कहना है कि आज फिर सर्च ऑपरेशन चलाकर से युवकों की तलाश की जाएगी.

ऋषिकेश: शिवपुरी में ITBP कैंप के पास गंगा नदी में 2 युवकों के डूबने की खबर आ रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी. एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से HCUT कुलवीर सिंह रेस्क्यू उपकरणों व राफ्ट के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि उक्त युवक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे. शिवपुरी के पास स्नान के दौरान नदी का पानी गहरा होने के कारण वे नदी में डूब गए. देर शाम तक चले सर्च ऑपरेशन में लापता युवकों का कोई सुराग नहीं मिला. अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा.

दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आये दो युवक गंगा नदी में डूबे.

पढ़ें- उत्तराखंड में अग्निपथ योजना का विरोध, 70 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस करेगी उपवास

वहीं, लापता लड़कों की पहचान दीपक वर्मा (30) पुत्र देवीलाल वर्मा, निवासी विकासनगर उत्तमनगर नई दिल्ली और सचिन( 23) निवासी विकास नगर उत्तमनगर के रूप में हुई है. वहीं, रेस्क्यू टीम का कहना है कि आज फिर सर्च ऑपरेशन चलाकर से युवकों की तलाश की जाएगी.

Last Updated : Jun 27, 2022, 6:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.