ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बिहार के दो युवकों की मौत, एक ही हालत गंभीर

नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. तीनों बिहार के रहने वाले थे.

accident
दो युवकों की मौत
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 2:05 PM IST

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना के मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों के मौके पर मौजूद लोगों की मदद से हॉस्पिटल में भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. एक युवक की स्थित गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज चल रहा हैं.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: किशोर संप्रेक्षण गृह से 7 बच्चे फरार, तलाश में पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश (20), प्रदीप कुमार (20) और देव (22) निवासी जिला अररिया, बिहार देहरादून में रहकर मजदूरी करते है. बुधवार देर रात को तीनों बाइक पर देहरादून से हर्रावाला की ओर जा रहे थे. तभी मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के पास अचानक उनकी बाइक डिवाइडर से टकर गई. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

इस बारे में नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि इस हादसे में नीतीश और प्रदीप की मौत हो गई है, जबकि देव का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. तीनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हादसे कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना के मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों के मौके पर मौजूद लोगों की मदद से हॉस्पिटल में भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. एक युवक की स्थित गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज चल रहा हैं.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: किशोर संप्रेक्षण गृह से 7 बच्चे फरार, तलाश में पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश (20), प्रदीप कुमार (20) और देव (22) निवासी जिला अररिया, बिहार देहरादून में रहकर मजदूरी करते है. बुधवार देर रात को तीनों बाइक पर देहरादून से हर्रावाला की ओर जा रहे थे. तभी मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के पास अचानक उनकी बाइक डिवाइडर से टकर गई. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

इस बारे में नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि इस हादसे में नीतीश और प्रदीप की मौत हो गई है, जबकि देव का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. तीनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हादसे कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.