देहरादून: कोतवाली नगर पुलिस ने कोषागार परिसर स्थित रिकॉर्ड रूम के कमरे से चोरी हुए दस्तावेजों के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. साथ ही उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है.
सीसीटीवी कैमरों को किया गया चेक: 22 अगस्त को अधिष्ठान कोषागार के लेखाकार प्रशांत शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी की सवरिया देवी द्वारा कार्यालय में आकर सूचना दी गई कि सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच कुछ कबाड़ चुनने वालों द्वारा कोषागार परिसर स्थित रिकॉर्ड रूम के एक कमरे का ताला तोड़ा गया और प्रांतीय आय से संबंधित चालानों के कुछ बोरे कट्टे चुरा लिए गए. शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास और आने-जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया.
ये भी पढ़ें: तमंचे के बल पर सोने की चेन लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, बाजपुर थाने का निकला हिस्ट्रीशीटर
पुराना रिकॉर्ड को रद्दी समकर किया था चोरी: कोतवाली नगर प्रभारी राकेश गुसाई ने बताया की दोनों महिला आरोपियों से कोषागार परिसर के रिकॉर्ड रूम से चोरी हुए 7 कट्टे बरामद हुए हैं. दोनों महिला कबाड़ चुनने का काम करती हैं. पुराना रिकॉर्ड रद्दी समझकर उन्होंने चोरी कर लिया था. उन्होंने बताया मुखबिर की सूचना पर नीरू देवी और पूनम देवी को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: 50 लीटर अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 500 लीटर लाहन भी किया गया नष्ट