ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा पर जाने वाले दोपहिया वाहनों का भी बनेगा ट्रिप कार्ड

पहले चारधाम यात्रा पर जाने वाले चार पहिया वाहनों का ही आंकड़ा जुटाया जा रहा था, लेकिन अब मोटरसाइकिल से जाने वाले तीर्थयात्रियों का भी ऑनलाइन ब्यौरा जुटाया जाएगा. दरअसल चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों का अब ट्रिप कार्ड बनेगा.

Chardham Yatra
चारधाम
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 2:49 PM IST

देहरादून: चारधाम यात्रा पर जाने वाले छोटे-बड़े कॉमर्शियल वाहन संचालकों को ग्रीन कार्ड के साथ ट्रिप कार्ड भी अनिवार्य था. अब चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा पर चार पहिया वाहन से जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही पहली बार मोटरसाइकिल का भी ट्रिप कार्ड बनवाना होगा.

इस व्यवस्था से यात्रा पर जाने से पहले वाहन चालक और यात्रियों को डिटेल देनी होगी. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. साथ ही ट्रिप कार्ड में यात्रियों का रिकॉर्ड भी रहेगा. बता दें कि ट्रिप कार्ड ऑनलाइन बनेगा. इससे यह पता चल जाएगा कि वाहन किस धाम गया है. इसके साथ ही वाहन में कितने यात्री गए हैं. उनके नाम और मोबाइल नंबर भी ऑनलाइन पता चल जाएंगे.

पढ़ें- भू-कानून पर CM धामी का बयान, कहा- जल्द लेंगे कोई बड़ा फैसला !

पहले यात्रा पर जाने वाले चार पहिया वाहनों का ही आंकड़ा जुटाया जा रहा था, लेकिन अब मोटरसाइकिल से जाने वाले तीर्थयात्रियों का भी ऑनलाइन ब्यौरा जुटाया जाएगा. तीर्थ यात्रियों को ट्रिप कार्ड बनवाने के लिए फिलहाल 20 रुपए की फीस देनी होती है, लेकिन अब इसे 50 रुपए किये जाने को लेकर प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है.

पढ़ें- भ्रष्टाचार का मामला: HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति के घर CBI की रेड

आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने बताया कि दो पहिया वाहनों के लिए सरकार, शासन और परिवहन विभाग की तरफ से सभी तैयारी की जा चुकी हैं. वेबसाइट में एनआईसी के विशेषज्ञों द्वारा बदलाव कर ट्रिप कार्ड से जोड़ा जा रहा है.

गौर हो कि चारधाम यात्रा पर लगाई गई रोक को नैनीताल हाईकोर्ट ने 28 जुलाई तक बढ़ा दिया है. जबकि पहले यह रोक 7 जुलाई तक थी. इसलिए चारधाम यात्रा को लेकर संशय बना हुआ है.

देहरादून: चारधाम यात्रा पर जाने वाले छोटे-बड़े कॉमर्शियल वाहन संचालकों को ग्रीन कार्ड के साथ ट्रिप कार्ड भी अनिवार्य था. अब चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा पर चार पहिया वाहन से जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही पहली बार मोटरसाइकिल का भी ट्रिप कार्ड बनवाना होगा.

इस व्यवस्था से यात्रा पर जाने से पहले वाहन चालक और यात्रियों को डिटेल देनी होगी. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. साथ ही ट्रिप कार्ड में यात्रियों का रिकॉर्ड भी रहेगा. बता दें कि ट्रिप कार्ड ऑनलाइन बनेगा. इससे यह पता चल जाएगा कि वाहन किस धाम गया है. इसके साथ ही वाहन में कितने यात्री गए हैं. उनके नाम और मोबाइल नंबर भी ऑनलाइन पता चल जाएंगे.

पढ़ें- भू-कानून पर CM धामी का बयान, कहा- जल्द लेंगे कोई बड़ा फैसला !

पहले यात्रा पर जाने वाले चार पहिया वाहनों का ही आंकड़ा जुटाया जा रहा था, लेकिन अब मोटरसाइकिल से जाने वाले तीर्थयात्रियों का भी ऑनलाइन ब्यौरा जुटाया जाएगा. तीर्थ यात्रियों को ट्रिप कार्ड बनवाने के लिए फिलहाल 20 रुपए की फीस देनी होती है, लेकिन अब इसे 50 रुपए किये जाने को लेकर प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है.

पढ़ें- भ्रष्टाचार का मामला: HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति के घर CBI की रेड

आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने बताया कि दो पहिया वाहनों के लिए सरकार, शासन और परिवहन विभाग की तरफ से सभी तैयारी की जा चुकी हैं. वेबसाइट में एनआईसी के विशेषज्ञों द्वारा बदलाव कर ट्रिप कार्ड से जोड़ा जा रहा है.

गौर हो कि चारधाम यात्रा पर लगाई गई रोक को नैनीताल हाईकोर्ट ने 28 जुलाई तक बढ़ा दिया है. जबकि पहले यह रोक 7 जुलाई तक थी. इसलिए चारधाम यात्रा को लेकर संशय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.