ETV Bharat / state

24वीं विश्व स्काउट रैली में शामिल होंगे उत्तराखंड ये दो छात्र, जाएंगे अमेरिका - स्काउट

22 जुलाई से तीन अगस्त तक आयोजित होने वाली इस रैली में 72 देशों के स्काउट भाग लेंगे. जिसमें भारत के पांच छात्रों का चयन हुआ है. इसमें  देहरादून के अभय चौधरी और प्रशांत मलिक हैं. इन छात्रों का पूरा खर्च विश्व स्काउट फोरम उठाएगा.

स्काउट छात्र
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 8:03 PM IST

Updated : Jul 1, 2019, 10:24 PM IST

देहरादून: आगामी 22 जुलाई से 3 अगस्त तक उत्तरी अमेरिका के वर्जीनिया में आयोजित होने जा रही 24वीं विश्व स्काउट रैली (जैंबरी) में उत्तराखंड के दो छात्र भी शामिल होंगे. दोनों राजधानी देहरादून में स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के 9वीं कक्षा के छात्र हैं.

24वीं विश्व स्काउट रैली में शामिल होंगे उत्तराखंड ये दो छात्र.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सड़क हादसे में 35 की मौत, खाई में पलटी बस, 5 लाख मुआवजे का ऐलान

22 जुलाई से तीन अगस्त तक आयोजित होने वाली इस रैली में 72 देशों के स्काउट भाग लेंगे. जिसमें भारत के पांच छात्रों का चयन हुआ है. इसमें देहरादून के अभय चौधरी और प्रशांत मलिक हैं. इन छात्रों का पूरा खर्च विश्व स्काउट फोरम उठाएगा.

पढ़ें- कांग्रेस ने पंचायत चुनाव बिल में संशोधन को बताया अव्यवहारिक, जाएगी कोर्ट

अभय और प्रशांत के स्काउट टीचर डॉ. सुशील सिंह राणा और दून राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव सुंदरियाल ने बताया कि दोनों छात्र काफी उत्साहित हैं. दोनों छात्रों की इससे पहले अंबाला में तीन दिन की प्री ट्रेनिंग हो चुकी है.

देहरादून: आगामी 22 जुलाई से 3 अगस्त तक उत्तरी अमेरिका के वर्जीनिया में आयोजित होने जा रही 24वीं विश्व स्काउट रैली (जैंबरी) में उत्तराखंड के दो छात्र भी शामिल होंगे. दोनों राजधानी देहरादून में स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के 9वीं कक्षा के छात्र हैं.

24वीं विश्व स्काउट रैली में शामिल होंगे उत्तराखंड ये दो छात्र.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सड़क हादसे में 35 की मौत, खाई में पलटी बस, 5 लाख मुआवजे का ऐलान

22 जुलाई से तीन अगस्त तक आयोजित होने वाली इस रैली में 72 देशों के स्काउट भाग लेंगे. जिसमें भारत के पांच छात्रों का चयन हुआ है. इसमें देहरादून के अभय चौधरी और प्रशांत मलिक हैं. इन छात्रों का पूरा खर्च विश्व स्काउट फोरम उठाएगा.

पढ़ें- कांग्रेस ने पंचायत चुनाव बिल में संशोधन को बताया अव्यवहारिक, जाएगी कोर्ट

अभय और प्रशांत के स्काउट टीचर डॉ. सुशील सिंह राणा और दून राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव सुंदरियाल ने बताया कि दोनों छात्र काफी उत्साहित हैं. दोनों छात्रों की इससे पहले अंबाला में तीन दिन की प्री ट्रेनिंग हो चुकी है.

Intro:देहरादून- आगामी 22 जुलाई से 3 अगस्त तक उत्तरी अमेरिका के वर्जीनिया में आयोजित होने जा रहे ' 24th World scout jamboree'के लिए उत्तराखंड के 2 छात्रों अभय चौधरी और प्रशांत मलिक का चयन हुआ है । यह दोनों ही छात्र राजधानी देहरादून स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के 9वी कक्षा के छात्र हैं।

बता दे कि '24th World scout jamboree' में जा रहे देश के 150 छात्रों में से महज 5 छात्रों का चयन विश्व स्काउट फोरम की ओर से किया गया है । जिसमें 2 छात्र अभय और प्रशांत उत्तराखंड से निकालकर उत्तरी अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे । वहीं इस दौरान इन छात्रों का पूरा खर्च भी विश्व स्काउट फ़ोरम ही उठाएगा ।





Body:आगामी 22 जुलाई को 24th World scout jamboree में हिस्सा लेने के लिए उत्तरी अमेरिका जा रहे छात्र अभय चौधरी के साथ ही उनके स्काउट टीचर डॉ सुशील सिंह राणा और दून राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव सुंदरियाल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की । इस दौरान छात्र अभय चौधरी का कहना था कि वह 24th World scout jamboree में जाने के लिए खासे उत्साहित हैं । यहां उन्हें 72 अलग- अलग देशों से आ रहे छात्र-छात्राओं के साथ अपने देश की संस्कृति को साझा करना होगा । जो भारत का नागरिक होने के नाते उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी भी है।





Conclusion:वहीं दूसरी तरफ अभय के स्काउट टीचर डॉ. सुशील सिंह राणा और स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप सुंदरियाल दोनों ही अपने छात्रों के उत्तरी अमेरिका में आयोजित होने जा रहे 24th World scout jamboree में चयन होने से खासे उत्साहित हैं । उनके मुताबिक यह मौका दोनों ही छात्रों के लिए एक गोल्डन ओपरच्यूनिटी है । एक विदेशी धरती पर 72 अलग-अलग देशों के छात्र- छात्रों से मिलकर दोनों ही छात्रों को काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा ।
Last Updated : Jul 1, 2019, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.