देहरादून: राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के किद्दुवाला इलाके में खाली पड़ा दो मंजिला मकान रविवार देर रात ढह गया. मकान खाली होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं, आसपास के अन्य मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं. इसलिए पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के मकानों को भी खाली करा दिया है.
रायपुर थाना प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि दो दिन पहले भारी बारिश होने की वजह से किद्दुवाला स्थित निर्माणाधीन दो मंजिला मकान रविवार रात भर भराकर जमींदोज हो गया. पुलिस ने एहतियात के तौर दो दिन पहले ही उसे खाली कराया था. जिस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है.
बता दें, यह मकान प्रेम खुराना नाम के शख्स का बताया जा रहा है, हाल ही में यह मकान किसी को बेचा गया था. जिस वजह से मकान खाली था. वहीं पुलिस ने आसपास रह रहे सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत दी है.
पढ़ें- 'लिटिल बेबी' में नजर आएंगे उत्तराखंड के कलाकार, डायरेक्टर ने कही यह बात
उन्होंने बताया कि खरीद फरोख्त के चलते मकान काफी दिनों से खाली पड़ा हुआ था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है. मकान गिरने से आसपास के मकानों में भी दरारें पड़ गई हैं. जिसके चलते आसपास के मकानों को भी खाली करा दिया गया है.