ETV Bharat / state

सहसपुर पुलिस ने पकड़ी 10 लाख रुपए की काजल की लकड़ी, सेलाकुई में गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - देहरादून सेलाकुई ताजा समाचार टुडे

सेलाकुई में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं सहसपुर थाना क्षेत्र में काजल की लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है. यहां भी पुलिस ने लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Two smugglers arrested
दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 6:19 PM IST

विकासनगर: देहरादून जिले के सेलाकुई थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे में दो किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है. हालांकि इस दौरान एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया है. वहीं सहसपुर थाना क्षेत्र में ही पुलिस ने काजल की लकड़ी की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया.

अवैध नशे के खिलाफ अभियान: देहरादून एसएसपी (डीआईजी) जन्मेजय खंडूरी के आदेश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सेलाकुई थाना प्रभारी ने भी टीम गठित कर अपने क्षेत्र में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. रविवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सेलाकुई क्षेत्र में गांजे की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए चेकिंन शुरू की.

इस दौरान सिमकॉम चौक पर पुलिस ने बाइक सवार तीन संदिग्धों को रोका. तीनों व्यक्ति की जब चेंकिग की गई तो उनके पास से 2.100 किलो ग्राम गांजा निकला. इस दौरान एक आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार करने के साथ ही गांजा तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही है बाइक को सीज कर दिया.

पढ़ें- हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद

सोलाकुई थाना प्रभारी मनमोहन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी मूल रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. ये बिहार से गांजा लेकर आते थे और यूपी-उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते हैं. इनके ग्राहक कॉलेज के छात्र होते हैं. आरोपियों को नाम गोविंद साहनी (21) थाना गायघाट जिला मुजफ्फरपुर बिहार, मनोज पाल (21) जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश और अतर सिंह (24) थाना कोतवाली नगर जिला पीलीभीत यूपी है.

लकड़ी तस्कर गिरफ्तार: वहीं सहसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेंकिग के दौरान काजल की लकड़ी की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में यूपी बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान दर्रा रेट चेक पोस्ट के पास से काले रंग की बोलेरो कार तेज रफ्तार से धर्म वाला की तरफ से सहारनपुर जा रही थी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने गाड़ी को न रोकते हुए वहां से भागने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने वहीं पर घेराबंद कर उसे रोक लिया.

पढ़ें- नानकमत्ता चौहरे हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ने लूट के इरादे से किया था मर्डर, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें से बेशकीमती प्रतिबंधित काजल के 175 नग बरामद हुए. पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने काजल की लकड़ी को प्रतिबंधित बताया है. पुलिस ने लकड़ी और बोलेरो को कब्जे में लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम का धारी 26, 41 और 42 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

विकासनगर: देहरादून जिले के सेलाकुई थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे में दो किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है. हालांकि इस दौरान एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया है. वहीं सहसपुर थाना क्षेत्र में ही पुलिस ने काजल की लकड़ी की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया.

अवैध नशे के खिलाफ अभियान: देहरादून एसएसपी (डीआईजी) जन्मेजय खंडूरी के आदेश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सेलाकुई थाना प्रभारी ने भी टीम गठित कर अपने क्षेत्र में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. रविवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सेलाकुई क्षेत्र में गांजे की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए चेकिंन शुरू की.

इस दौरान सिमकॉम चौक पर पुलिस ने बाइक सवार तीन संदिग्धों को रोका. तीनों व्यक्ति की जब चेंकिग की गई तो उनके पास से 2.100 किलो ग्राम गांजा निकला. इस दौरान एक आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार करने के साथ ही गांजा तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही है बाइक को सीज कर दिया.

पढ़ें- हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद

सोलाकुई थाना प्रभारी मनमोहन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी मूल रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. ये बिहार से गांजा लेकर आते थे और यूपी-उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते हैं. इनके ग्राहक कॉलेज के छात्र होते हैं. आरोपियों को नाम गोविंद साहनी (21) थाना गायघाट जिला मुजफ्फरपुर बिहार, मनोज पाल (21) जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश और अतर सिंह (24) थाना कोतवाली नगर जिला पीलीभीत यूपी है.

लकड़ी तस्कर गिरफ्तार: वहीं सहसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेंकिग के दौरान काजल की लकड़ी की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में यूपी बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान दर्रा रेट चेक पोस्ट के पास से काले रंग की बोलेरो कार तेज रफ्तार से धर्म वाला की तरफ से सहारनपुर जा रही थी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने गाड़ी को न रोकते हुए वहां से भागने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने वहीं पर घेराबंद कर उसे रोक लिया.

पढ़ें- नानकमत्ता चौहरे हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ने लूट के इरादे से किया था मर्डर, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें से बेशकीमती प्रतिबंधित काजल के 175 नग बरामद हुए. पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने काजल की लकड़ी को प्रतिबंधित बताया है. पुलिस ने लकड़ी और बोलेरो को कब्जे में लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम का धारी 26, 41 और 42 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.