डोईवाला: देहरादून के डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत गौ रक्षा कार्यकर्ता वरदान पर दो युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. युवकों के हमले से गौ रक्षा कार्यकर्ता वरदान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. वहीं, इस हमले के बाद गौ-रक्षा और बजरंग दल से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की.
पीड़ित कार्यकर्ता का कहना है कि वो स्मैक पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हैं. बीते दिन भी उन्होंने ऋषिकेश रोड पर कुछ युवकों को नशा करने से रोका था. इस दौरान युवकों ने उनके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया और उनकी कनपटी पर तमंचा भी लगाया.
ये भी पढ़ें: पुलवामा में तीन आतंकियों को ढेर करने वाले मेजर विनोद कापड़ी को मिलेगा सेना मेडल
घटना के बाद आरोपी युवक हवा में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि पूरे मामले पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.