मसूरी: देहरादून मसूरी मार्ग के हुसैनगंज के पास एक कार बेकाबू होकर पहाड़ से जा टकराई. जिसकी वजह से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार पति-पत्नी घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: गैरसैंण कमिश्नरी पर उलझी बीजेपी, कांग्रेस ने मुद्दे को दिया राजनीतिक रंग
बताया जा रहा है कि दिल्ली से घूमने आए पति पत्नी की कार ओवरटेक करने के दौरान कार बेकाबू होकर पहाड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में बैठे पति पत्नी भी घायल हो गए. कार चालक देव गुप्ता ने बताया कि ओवरटेक करने के दौरान कार बेकाबू होकर पहाड़ से जा टकराई.