देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में टिहरी आईपीएस तृप्ति भट्ट और सीआईडी में अपर पुलिस अधीक्षक लोकजीत सिंह का चयन राष्ट्रीय स्तर के फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग सम्मान 2020 के लिए हुआ है. दोनों अधिकारियों को यह सम्मान वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिया जाएगा.
बता दें कि, कोरोना लॉकडाउन में आईपीएस तृप्ति भट्ट ने एसडीआरएफ कमांडेंट रहते हुए देश के कई राज्यों से प्रवासियों को सकुशल घर पहुंचाया गया था. वहीं आपदा प्रबंधन क्षेत्रों में उनके बेहतर कार्य करने के साथ ही SDRF आपदा राहत दल में जलदूत, फ्लड और डीप डाइविंग टीम का गठन को भी इस सम्मान प्रक्रिया में स्मार्ट ज्यूरी अवॉर्ड-2020 में चुना गया है.
सीआईडी के अपर पुलिस अधीक्षक लोकजीत सिंह कोरोना काल में देहरादून पुलिस लाइन में कोविड-19 रोल रूम का नोडल अधिकारी थे. उनके द्वारा आम से लेकर असहाय लोगों तक खाद्य सामग्री, चिकित्सा मेडिकल और अन्य तरह की सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान का पात्र माना गया है.
इतना ही नहीं कोरोना काल में पुलिस कोविड-19 कंट्रोल रूम का नेतृत्व करते हुए एडिशनल एसपी लोकजीत सिंह टीम द्वारा हजारों की तादात में देश के अलग-अलग राज्यों से मदद के लिए आने वाले फोन कॉल पर आवश्यक मदद पहुंचाने और आपातकाल सेवा में हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड 2020 प्रदान किया जाएगा.
पढ़ें: राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष ने CM तीरथ का किया समर्थन, कहा- संस्कारों की बात कर रहे थे सीएम
बता दें कि, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) द्वारा प्रत्येक वर्ष पुलिसिंग में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है. वर्ष 2020 में कोरोना लॉकडाउन और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर महत्वपूर्ण योगदान देने के चलते उत्तराखंड के इन दो पुलिस अधिकारियों को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.