देहरादून: अंतरराज्यीय गिरोह के 2 शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने रांघडवाला तिराहा से दर्रू चौक प्रेमनगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 चोरी के वाहन बरामद किए हैं. बरामद वाहनों की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के वाहन भी बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
रीना निवासी बिधोली ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका दोपहिया वाहन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया. पुलिस द्वारा पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया किया. पुलिस ने घटना के बाद वाहनों को ले जाने वाले मार्गों पर लगे करीब 350 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से खास सूचना मिली. जिसके बाद 2 व्यक्तियों संदीप कटारिया और नावेद को रांघडवाला तिराहा से दर्रू चौक प्रेमनगर की ओर आते हुए गिरफ्तार किया.
पढ़ें-उत्तरकाशी में पेड़ों पर चल रही आरियां? बेशकीमती देवदार की 12 स्लीपर बरामद, आरोपी तस्कर फरार
आरोपियों की निशानदेही पर 10 अन्य दोपहिया वाहनों को बरामद किया गया. पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश नंबर की चोरी की बाइक के लिए राज्य के समस्त थानों से जानकारी जुटाई जा रही है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार आरोपी संदीप कटारिया ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता है. नावेद मोटर मैकेनिक है. दोनों लोग जल्दी पैसा कमाने और अपने खर्चों की पूर्ति करने के चक्कर में वाहन चोरी कर उन्हें काटकर बेच देते हैं. संदीप कटारिया पहले भी थाना सहसपुर से जेल जा चुका है. एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.