देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार 2.0 (Dhami government in Uttarakhand) में अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शासन ने अब 2 आईएएस अधिकारियों और 1 पीसीएस अधिकारी का तबादला किया है.
एक तरफ जहां शासन स्तर पर 2 आईएएस पंकज कुमार पांडे और सौजन्या को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. वहीं, दूसरी तरफ पीसीएस अधिकारी मनीष बिष्ट को भी नई जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: अवैध निर्माण के खिलाफ MDDA की कार्रवाई, डोईवाला में मकान गिराया
आईएएस पंकज कुमार पांडे (IAS Pankaj Kumar Pandey) को अब सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि सौजन्या को सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी मिली है. पीसीएस अधिकारी मनीष बिष्ट (PCS Officer Manish Bisht) को चंपावत का डिप्टी कलेक्टर बनाकर भेजा जा रहा है.
आपको बता दें कि शासन स्तर पर लगातार अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया जा रहा है. पिछले दिनों इसको लेकर एक लंबी सूची जारी की गई थी. हालांकि माना जा रहा है कि अभी शासन स्तर पर कुछ अधिकारियों के तबादले और होने हैं. इसको लेकर जल्द ही कुछ और नामों से जुड़ी सूची जारी की जा सकती है.