ETV Bharat / state

चमोली और उत्तरकाशी को मिलीं दो हाईटेक एंबुलेंस, सीएम बोले- प्रदेश में ऑक्सीजन पर्याप्त

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 2:08 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 8:10 PM IST

आज नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से प्रदान की गई दो बहु-उपयोगी लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को मुख्यमंत्री आवास से रवाना किया गया. ये लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चमोली और उत्तरकाशी जनपदों में सेवाएं देंगी.

ambulances
ambulances

देहरादून: कोरोना के इस संकट में हर कोई सहायता का हाथ बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में आज नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से प्रदान की गई दो बहु-उपयोगी लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को मुख्यमंत्री आवास से रवाना किया गया. ये लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चमोली और उत्तरकाशी जनपदों में सेवाएं देंगी.

दो हाईटेक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सौगात.

कोविड-19 के कारण उपजी विपरीत परिस्थितियों में यह लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस लोगों की जान बचाने में उपयोगी साबित होंगी. इन एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड का सीएम तीरथ सिंह रावत ने आभार व्यक्त किया है.

ambulances
एंबुलेंस चमोली और उत्तरकाशी जनपदों में सेवाएं देंगी.

पढ़ें: शर्मनाकः मरीजों को एंबुलेंस से कोविड सेंटर तक भी नहीं पहुंचा पा रहा स्वास्थ्य विभाग

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि ऐसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस मल्टीपर्पज एंबुलेंस उत्तराखंड के लिए बहुत उपयोगी है. कोशिश की जाएगी कि चमोली और उत्तरकाशी की तरह अन्य जनपदों में भी इस तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं वाली एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई जा सके.

ambulances
लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सीएम आवास से रवाना.

प्रदेश में बेड और इंजेक्शन पर्याप्त

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है, हमने दूसरे राज्यों को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की है. हमारे पास पर्याप्त संख्या में अस्पताल के बिस्तर भी हैं, हम स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में 1000 बिस्तर स्थापित करते हैं.

सीएम ने कहा कि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स कॉलेज के अलावा प्राइवेट कॉलेजों में बेड की संख्या बढ़ाई गई है. 30 ऑक्सीजन बेड कोरोनेशन अस्पताल में बढ़ाई गई है. इसके साथ ही मंगलवार को 7500 रेमडेसिविर इंजेक्शन अहमदाबाद से मंगवाए गए थे. जिसके बाद बीते 24 घंटे में उत्तराखंड को 11 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हो गई है.

देहरादून: कोरोना के इस संकट में हर कोई सहायता का हाथ बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में आज नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से प्रदान की गई दो बहु-उपयोगी लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को मुख्यमंत्री आवास से रवाना किया गया. ये लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चमोली और उत्तरकाशी जनपदों में सेवाएं देंगी.

दो हाईटेक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सौगात.

कोविड-19 के कारण उपजी विपरीत परिस्थितियों में यह लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस लोगों की जान बचाने में उपयोगी साबित होंगी. इन एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड का सीएम तीरथ सिंह रावत ने आभार व्यक्त किया है.

ambulances
एंबुलेंस चमोली और उत्तरकाशी जनपदों में सेवाएं देंगी.

पढ़ें: शर्मनाकः मरीजों को एंबुलेंस से कोविड सेंटर तक भी नहीं पहुंचा पा रहा स्वास्थ्य विभाग

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि ऐसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस मल्टीपर्पज एंबुलेंस उत्तराखंड के लिए बहुत उपयोगी है. कोशिश की जाएगी कि चमोली और उत्तरकाशी की तरह अन्य जनपदों में भी इस तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं वाली एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई जा सके.

ambulances
लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सीएम आवास से रवाना.

प्रदेश में बेड और इंजेक्शन पर्याप्त

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है, हमने दूसरे राज्यों को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की है. हमारे पास पर्याप्त संख्या में अस्पताल के बिस्तर भी हैं, हम स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में 1000 बिस्तर स्थापित करते हैं.

सीएम ने कहा कि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स कॉलेज के अलावा प्राइवेट कॉलेजों में बेड की संख्या बढ़ाई गई है. 30 ऑक्सीजन बेड कोरोनेशन अस्पताल में बढ़ाई गई है. इसके साथ ही मंगलवार को 7500 रेमडेसिविर इंजेक्शन अहमदाबाद से मंगवाए गए थे. जिसके बाद बीते 24 घंटे में उत्तराखंड को 11 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हो गई है.

Last Updated : Apr 28, 2021, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.