ETV Bharat / state

देहरादून चिड़ियाघर के परिवार में बढ़े दो सदस्य, तेंदुओं के बच्चों को मिला नया आशियाना - दून चिड़ियाघर समाचार

देहरादून चिड़ियाघर में दो नन्हे तेंदुओं की दहाड़ गूंजेगी. हरिद्वार के चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर से दो नन्हे तेंदुए देहरादून चिड़ियाघर लाए गए हैं. इन तेंदुओं में नर तेंदुआ 9 महीने का है तो मादा तेंदुआ करीब एक साल की है.

dehradun zoo
चिड़ियाघर में तेंदुए
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 7:23 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 8:52 AM IST

देहरादून चिड़ियाघर के परिवार में बढ़े दो सदस्य

देहरादून: दून चिड़ियाघर में दो युवा सदस्यों की एंट्री हुई है. दरअसल चिड़ियाघर में राजा नाम के गुलदार की मौत के बाद यहां पर शिकारी वन्य जीव की काफी डिमांड थी. हालांकि चिड़ियाघर में अभी काफी उम्रदराज रानी गुलदार मौजूद है. लेकिन अब यहां पर दो युवा तेंदुए लाए गए हैं. इसमें एक नर तेंदुआ है तो एक मादा तेंदुआ है.

देहरादून चिड़ियाघर को मिले दो नए मेहमान: देहरादून के चिड़ियाघर में अब पर्यटकों के लिए दो वन्यजीव आकर्षण का केंद्र रहेंगे. हरिद्वार के चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर से दो तेंदुए को देहरादून चिड़ियाघर लाया गया है. इससे पहले चिड़ियाघर में शिकारी वन्यजीव के रूप में केवल एक उम्र दराज मादा गुलदार ही मौजूद है. चिड़ियाघर में लंबे समय से शिकारी बने जीव की डिमांड की जा रही थी. अब इन दो तेंदुओं के आने के बाद चिड़ियाघर में 2 नए सदस्य बढ़ गए हैं.

दो नन्हे तेंदुओं की चिड़ियाघर में एंट्री: यह दोनों ही तेंदुए हरिद्वार के चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर में थे. करीब 8 से 10 दिन के होने के दौरान ही इन्हें जंगलों में वन विभाग ने रेस्क्यू किया था. इस तरह देखा जाए तो यह दोनों वन्यजीव बचपन से ही चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर में रह रहे थे. इसमें एक मादा तेंदुआ करीब 1 साल की है. इसे टिहरी के नरेंद्र नगर क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था. दूसरा तेंदुआ नर है. इसकी उम्र करीब 9 महीने हुई है. इसे हरिद्वार के ही जंगलों से रेस्क्यू किया गया था.
ये भी पढ़ें: Leopard Rani: क्या 'अली' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी देहरादून की 'रानी', पर्यटकों के लिए है आकर्षण का केंद्र

दून चिड़ियाघर में बाघ और भालू भी लाए जाएंगे: हालांकि देहरादून चिड़ियाघर में बाघ से लेकर भालू और दूसरे जानवरों को भी लाने की तैयारी है. लेकिन अब तक इस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. फिलहाल शिकारी वन्यजीव की जरूरत को अब यह दोनों युवा तेंदुए पूरा करेंगे और चिड़ियाघर में आकर्षण का केंद्र भी रहेंगे. इन दोनों तेंदुओं को लाने से पहले काफी तैयारी की गई थी. इनके लिए अलग बाड़े भी बनाये गए थे. चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की अनुमति के बाद इन दोनों तेंदुए को रेस्क्यू सेंटर से चिड़ियाघर में लाया गया है.

देहरादून चिड़ियाघर के परिवार में बढ़े दो सदस्य

देहरादून: दून चिड़ियाघर में दो युवा सदस्यों की एंट्री हुई है. दरअसल चिड़ियाघर में राजा नाम के गुलदार की मौत के बाद यहां पर शिकारी वन्य जीव की काफी डिमांड थी. हालांकि चिड़ियाघर में अभी काफी उम्रदराज रानी गुलदार मौजूद है. लेकिन अब यहां पर दो युवा तेंदुए लाए गए हैं. इसमें एक नर तेंदुआ है तो एक मादा तेंदुआ है.

देहरादून चिड़ियाघर को मिले दो नए मेहमान: देहरादून के चिड़ियाघर में अब पर्यटकों के लिए दो वन्यजीव आकर्षण का केंद्र रहेंगे. हरिद्वार के चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर से दो तेंदुए को देहरादून चिड़ियाघर लाया गया है. इससे पहले चिड़ियाघर में शिकारी वन्यजीव के रूप में केवल एक उम्र दराज मादा गुलदार ही मौजूद है. चिड़ियाघर में लंबे समय से शिकारी बने जीव की डिमांड की जा रही थी. अब इन दो तेंदुओं के आने के बाद चिड़ियाघर में 2 नए सदस्य बढ़ गए हैं.

दो नन्हे तेंदुओं की चिड़ियाघर में एंट्री: यह दोनों ही तेंदुए हरिद्वार के चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर में थे. करीब 8 से 10 दिन के होने के दौरान ही इन्हें जंगलों में वन विभाग ने रेस्क्यू किया था. इस तरह देखा जाए तो यह दोनों वन्यजीव बचपन से ही चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर में रह रहे थे. इसमें एक मादा तेंदुआ करीब 1 साल की है. इसे टिहरी के नरेंद्र नगर क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था. दूसरा तेंदुआ नर है. इसकी उम्र करीब 9 महीने हुई है. इसे हरिद्वार के ही जंगलों से रेस्क्यू किया गया था.
ये भी पढ़ें: Leopard Rani: क्या 'अली' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी देहरादून की 'रानी', पर्यटकों के लिए है आकर्षण का केंद्र

दून चिड़ियाघर में बाघ और भालू भी लाए जाएंगे: हालांकि देहरादून चिड़ियाघर में बाघ से लेकर भालू और दूसरे जानवरों को भी लाने की तैयारी है. लेकिन अब तक इस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. फिलहाल शिकारी वन्यजीव की जरूरत को अब यह दोनों युवा तेंदुए पूरा करेंगे और चिड़ियाघर में आकर्षण का केंद्र भी रहेंगे. इन दोनों तेंदुओं को लाने से पहले काफी तैयारी की गई थी. इनके लिए अलग बाड़े भी बनाये गए थे. चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की अनुमति के बाद इन दोनों तेंदुए को रेस्क्यू सेंटर से चिड़ियाघर में लाया गया है.

Last Updated : Jun 27, 2023, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.