देहरादूनः उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की आगामी लोकसभा चुनाव के प्रचार को लेकर तैयारी अब रफ्तार पकड़ने लगी है. बुधवार को एक तरफ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी 70 विधानसभा में विस्तारकों को पार्टी का दोपहिया वाहन थमाकर रवाना किया तो दूसरी तरफ 4 और 7 जनवरी को उत्तराखंड भाजपा कार्यालय पर पार्टी की दो बड़ी बैठकें होने जा रही हैं.
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि 4 जनवरी को प्रदेश कार्यालय पर पार्टी के सभी मोर्चों के पदाधिकारी की बैठक होनी है, जिसका नेतृत्व खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. इस बैठक में सभी मोर्चों के पदाधिकारी को पार्टी द्वारा कुछ टास्क दिए जाएंगे, जिन्हें निश्चित समय अवधि के साथ पूरा करना होगा. वहीं मोर्चों के लिए अलग-अलग एजेंडा भी पार्टी बनाएगी जो कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से तैयार किए जाएंगे. सभी मोर्चों की जिम्मेदारी तय की जाएगी कि वह अपने-अपने क्षेत्र में दिए गए जिम्मेदारी को तय समय के साथ पूरा करें.
ये भी पढ़ेंः 'लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाएगी बीजेपी, बूथ जीतना लक्ष्य', काशीपुर बैठक में भाजपा का निष्कर्ष
इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि 7 जनवरी को पार्टी कार्यालय पर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत लोकसभा योजना की बैठक होनी है. जिसमें आगामी चुनाव प्रचार के संबंध में रणनीति तय की जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस बैठक में केंद्र से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी के अलावा प्रदेश के सभी सांसद, राज्य सरकार के सभी मंत्री, मुख्यमंत्री और उत्तराखंड भाजपा कोर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की कार्य योजना पर विस्तारपूर्वक इस बैठक में चर्चा की जाएगी.