विकासनगर: चकराता पुलिस ने नकदी नोटों के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों से करीब 6 लाख से ज्यादा के नकली नोट बरामद किए हैं और दोनों दिल्ली नंबर की कार पर सवार थे. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.
बता दें चकराता में ब्रेजा कार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका. इस दौरान वाहन में एक महिला व पुरुष सवार थे. चेकिंग के समय दोनों के पास से 334 नकली नोट ₹2000 के बरामद हुए. साथ ही 148 असली ₹500 के नोट के साथ ही ₹100 ₹50 और 20 के नोट भी बरामद हुए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- HC ने रखी पूर्व आयकर अधिकारी की सजा बरकरार, आय से अधिक संपत्ति का है मामला
चकराता थाना प्रभारी सतेंद्र भाटी ने बताया कि दोनों कुछ महीने पहले भी नकली नोटों को दुकानों व मॉल आदि में चला चुके हैं. आज वह नकली नोटों को चलाने के लिए चकराता आये थे. मुखबिर की सूचना पर नकली नोटों के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है. नकली नोटों को असली के रूप में चला कर ये मोटा मुनाफा कमाते थे, दोनों नकली नोटों को दिल्ली से लाते हैं.
पढ़ें- HC ने रखी पूर्व आयकर अधिकारी की सजा बरकरार, आय से अधिक संपत्ति का है मामला
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अहमद निवासी B146/ 10 स्ट्रीट नंबर 20 सुभाष मोहल्ला नजदीक डीटीसी डिपो नार्थ गौडा गढी मेहू भजनपुरा उत्तर पूर्वी दिल्ली, प्रेमलता निवासी श्रीराम रोड अलीपुर रोड सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के पास सिविल लाइम उत्तरी दिल्ली है.