देहरादूनः पटेल नगर क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण करने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. दोनों आरोपियों को पुलिस ने किच्छा से गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
गौर हो कि, बीते 5 सितंबर को पीड़िता के पिता ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने एक युवक पर उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया था. साथ ही आरोपी युवक ने फोन पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
ये भी पढे़ंः पिंकी रावत हत्याकांडः पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द हो सकता है खुलासा
वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद किया था. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत अतिरिक्त मुकदमा दायर किया.
ये भी पढे़ंः छात्रवृत्ति घोटाला: सात और शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मामला दर्ज, तीन UP और एक राजस्थान का
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आसिफ को जेल भेज दिया था. उधर, पीड़िता ने बयान देते हुए आरोपी आसिफ के साथ उसके अन्य 2 साथी रिजवान और इमरान पर भी अपहरण का आरोप लगाया था. जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुए रविवार को एक कस्टम आफिस में सुपरवाइजर रिजवान और सीमेंट के व्यवसायी इमरान को किच्छा से गिरफ्तार किया.