देहरादून: केंद्र सरकार (central government) ने उत्तराखंड के 3 शहर रुद्रप्रयाग, मसूरी और बागेश्वर में टनल निर्माण को मंजूरी (tunnel construction approved) दे दी है. इसमें रुद्रप्रयाग में बनने जा रहे टनल और पुल बनाने की सभी तकनीकी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. इसके बाद अब जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) की ओर से टेंडर जारी कर काम शुरू किया जाएगा.
राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तराखंड (National Highway Uttarakhand) के मुख्य अभियंता एसके बिरला ने बताया कि रुद्रप्रयाग टनल (Rudraprayag Tunnel) का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा. वहीं, मसूरी और बागेश्वर टनल के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी (approval from central government) तो मिल चुकी है, लेकिन अभी इन दोनों ही टनल निर्माण (tunnel construction) के लिए डिजाइन तैयार करने का काम किया जाएगा. साथ ही इसकी डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी.
रुद्रप्रयाग में बनेगी टनल और पुल
बता दें कि रुद्रप्रयाग बाईपास (Rudraprayag Bypass) से पोखरी तक 900 मीटर लंबी टनल बनाई जाएगी. वहीं, इस प्वाइंट से आगे अलकनंदा नदी पर 200 मीटर लंबा पुल बनाने की तैयारी है. इस टनल और पुल के बनने से बदरीनाथ से रुद्रप्रयाग आने वाला ट्रैफिक मुख्य बाजार के बजाय बाहर ही बाहर से निकल जाएगा. इससे बाजार में लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने 400 करोड़ के बजट (400 crore budget) को मंजूरी दे दी है.
मसूरी के हाथीपांव में बनेगी टनल
मसूरी में हाथीपांव से कैम्पटी फॉल (Kempty Fall) के बीच टनल बनाना प्रस्तावित है. इस टनल की लंबाई 2.74 किलोमीटर होगी. इसके बनने से मसूरी के लाइब्रेरी चौक और माल रोड में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सकेगी. वहीं कैम्पटी फॉल की ओर जाने वाला ट्रैफिक सीधे इस टनल के माध्यम से कैम्पटी फॉल के लिए रवाना हो सकेगा. राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता के मुताबिक इस टनल को केंद्र सरकार से मंजूरी तो मिल चुकी है, लेकिन फिलहाल इसका डिजाइन, फिजिबिलिटी टेस्ट और डीपीआर तैयार की जानी बाकी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड को सौगात: मसूरी बाईपास टनल के लिए नितिन गडकरी ने स्वीकृत किए ₹700 करोड़
बागेश्वर में बनेगी टनल
कुमाऊं मंडल के बागेश्वर में एनएच 309 A के पास टनल निर्माण का कार्य किया जाना है. यह टनल बागेश्वर शहर के लिए बाईपास का काम करेगी. इससे बागेश्वर शहर में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. इस टनल की लंबाई 800 से 900 मीटर के आसपास होगी. फिलहाल इसका भी डिजाइन तैयार किया जा रहा है.
इसके साथ ही विजिबिलिटी टेस्ट (विजिबिलिटी टेस्ट) और डीपीआर जैसी अन्य औपचारिकताएं तैयार करनी बाकी हैं.
ऋषिकेश-गंगोत्री NH पर बनी टनल
वहीं, इसके अलावा भी प्रदेश में कई सारे टनल का निर्माण किया जा रहा है. ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 (Rishikesh Gangotri National Highway-94) पर उत्तराखंड की सबसे हाईटेक टनल (Hi-Tech Tunnel) बन रही है. इस टनल की लंबाई 440 मीटर है.
चंबा शहर के नीचे से गुजरने वाली इस सुरंग के बन जाने से टिहरी जिले के चंबा और उसके आस-पास के इलाकों को जाम से निजात मिलेगी. ऑल वेदर निर्माण के तहत बनाई जा रही इस टनल से चारधाम यात्रा में भी आसानी होगी.
रायवाला में देश की सबसे चौड़ी टनल का निर्माण
उत्तराखंड का सबसे लंबा ढाई किलोमीटर का फ्लाईओवर रायवाला क्षेत्र में बनकर तैयार हो चुका है. इसी कड़ी में रायवाला में देश की सबसे चौड़ी टनल के रूप में अब एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है. दरअसल, राज्य में उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम फोरलेन निर्माण में जुटा है.
इस निर्माण में हरिद्वार देहरादून नेशनल हाईवे स्थित रायवाला का नाम सबसे लंबे फ्लाईओवर के तौर पर उत्तराखंड में पहले स्थान पर दर्ज हो चुका है. निगम ने सिर्फ रायवाला में सबसे लंबा फ्लाईओवर ही नहीं बनाया है, बल्कि अब देश की सबसे चौड़ी टनल (रेलवे अंडरपास) का निर्माण भी लगभग पूरा कर लिया है.