देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार ने सरकारी तंत्र की दक्षता बढ़ाने के लिए नकारा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता और कामकाजी कर्मियों को प्रोत्साहन देकर संतुलन बनाने का काम शुरू किया है. अनिवार्य सेवानिवृत्ति के फैसले से जहां शुरू में सरकार को कर्मचारी संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, कर्मचारियों को प्रोत्साहन के लिए लाई गई मुख्यमंत्री उत्कृष्टता और सुशासन पुरस्कार योजना से सरकार द्वारा संतुलन बनाने की कोशिश की गई है.
उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार के मिनिमम गवर्नमेंट और मैक्सिमम गवर्नेंस के नक्शे कदम पर सरकारी तंत्र की दक्षता बढ़ाने के लिए अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कवायद तेज कर दी थी, लेकिन शुरू में अनिवार्य सेवानिवृत्ति के नाम पर कर्मचारियों में काफी असंतोष बढ़ा. इसके बाद सरकार को लगा कि अनिवार्य सेवानिवृत्ति के नाम पर विरोध हो सकता है और हालात बिगड़ सकते हैं. इसके कारण सरकार ने एक ओर दिन में कार्मिक विभाग ने लंबित अनिवार्य सेवानिवृत्ति की प्रोग्रेस रिपोर्ट तलब की. वहीं, दूसरी ओर देर शाम सीएम ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार योजना के रूप में कर्मचारियों को साधने की कोशिश की. जिससे कार्मिकों को लग रहा है कि सरकार की मंशा कर्मचारी के विरोध में नहीं है.
ये भी पढ़ें: देहरादून शहर में नहीं थम रहा डेंगू का आतंक, 55 नये मरीजों में पुष्टि
इस मामले पर सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष संदीप चमोला ने बताया कि सरकार की मंशा क्या है. ये वही जानती है. लेकिन, कर्मचारी संगठन के रूप में संघ का ये पक्ष है कि कर्मचारियों का किसी भी रूप में उत्पीड़न नहीं होना चाहिए. दूसरी तरफ कार्मिकों को प्रोत्साहन देने की बात पर संघ उपाध्यक्ष का कहना है कि वो सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं. मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार योजना को लेकर सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष संदीप चमोला का साफ तौर से कहना है कि सरकारी तंत्र की दक्षता बढ़ाने के हर प्रयास में कर्मचारी संगठन सरकार के साथ खड़ा है.
वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र नाथ कौशिक ने बताया कि सरकारी नौकरी को लेकर जो मानसिकता आज समाज में पैदा हुई है, उसे बदलने के लिए इस तरह के फैसले लेने जरूरी हैं, लेकिन इस तरह के फैसले लेना कई बार सरकार के लिए भारी भी पड़ते हैं. रविंद्र कौशिक का मानना है कि सरकारी ढर्रे को बेहतर बनाने के लिए लीक से बाहर निकलकर इस तरह के फैसला लेने जरूरी हैं क्योंकि सरकारी तंत्र में न तो कर्मचारियों के ऊपर इस तरह का कोई दबाव था और न ही प्रोत्साहन के लिए कोई कार्यक्रम था.