ETV Bharat / state

आंधी ने मचाई तबाही, जनता की सुरक्षा करने वाले जवानों की जान पर खुद बन आई

सोमवार को राजधानी में खराब हुए मौसम की वजह से पीएसी जवान की जान खतरे में पड़ गई थी. इन जवानों की सुरक्षा को लेकर जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वे मामले को टालते हुए नजर आए.

rain
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 10:57 PM IST

देहरादून: राजधानी में आए आंधी-तूफान और बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली थी तो वहीं उनकी मुश्किलें भी बढ़ा दी थी. देहरादून पुलिस लाइन में बड़ा हादसा होने से टल गया था. पुलिस लाइन में 40वीं वाहिनी पीएसी जवानों के तंबुओं पर अचानक एक पेड़ गिर गया था. गनीमत ये रही कि खराब मौसम को देखते हुए तंबुओं में रह रहे 100 से ज्यादा जवान पहले ही भवनों में जा चुके थे. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

पढ़ें- उत्तराखंड दौरे पर BCCI एफिलिएशन टीम, दो एसोसिएशन से की मुलाकात

इस बारिश और आंधी-तूफान में तंबुओं में रखा जवानों का सामान तहस-नहस हो गया था. घटना सोमवार की बताई जा रही है. सोमवार दोपहर बाद देहरादून में अचानक तेज आंधी और तूफान आ गया था. मौसम को देखते हुए तंबुओं में मौजूद पीएसी के 100 से ज्यादा जवान पुलिस ने लाइन में बने पक्के भवनों में चले गए थे. तभी पुलिस लाइन के परिसर में खड़ा एक पेड़ तंबुओं पर गिर गया था.

आंधी ने मचाई तबाही

ऐसे मौसम में जवानों की सुरक्षा को लेकर जब संबंधित अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वे मामले को टालते हुए नजर आए. किसी भी अधिकारी ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. ऐसे में सवाल खड़ा होना लाजमी है कि आम जनता की सुरक्षा करने वाले पीएसी जवानों के सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?

देहरादून: राजधानी में आए आंधी-तूफान और बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली थी तो वहीं उनकी मुश्किलें भी बढ़ा दी थी. देहरादून पुलिस लाइन में बड़ा हादसा होने से टल गया था. पुलिस लाइन में 40वीं वाहिनी पीएसी जवानों के तंबुओं पर अचानक एक पेड़ गिर गया था. गनीमत ये रही कि खराब मौसम को देखते हुए तंबुओं में रह रहे 100 से ज्यादा जवान पहले ही भवनों में जा चुके थे. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

पढ़ें- उत्तराखंड दौरे पर BCCI एफिलिएशन टीम, दो एसोसिएशन से की मुलाकात

इस बारिश और आंधी-तूफान में तंबुओं में रखा जवानों का सामान तहस-नहस हो गया था. घटना सोमवार की बताई जा रही है. सोमवार दोपहर बाद देहरादून में अचानक तेज आंधी और तूफान आ गया था. मौसम को देखते हुए तंबुओं में मौजूद पीएसी के 100 से ज्यादा जवान पुलिस ने लाइन में बने पक्के भवनों में चले गए थे. तभी पुलिस लाइन के परिसर में खड़ा एक पेड़ तंबुओं पर गिर गया था.

आंधी ने मचाई तबाही

ऐसे मौसम में जवानों की सुरक्षा को लेकर जब संबंधित अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वे मामले को टालते हुए नजर आए. किसी भी अधिकारी ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. ऐसे में सवाल खड़ा होना लाजमी है कि आम जनता की सुरक्षा करने वाले पीएसी जवानों के सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?

Pls note- Exclusive visual

ख़राब मौसम के बीच पीएसी तंबुओं में गिरे पेड़,बाल बाल बचे पीएसी के जवान

देहरादून:जिस पुलिस फ़ोर्स पर किसी भी आपतकाल स्थिति में जनता की जानमाल सुरक्षा की जिम्मा हो, अगर वही पुलिस ख़राब मौसम के दौरान खुद ही सुरक्षित ना रहे, तो ऐसे में ऐसे क्या कहेंगे। जीहां ऐसा ही ताज़ा उदहारण तब सामने आया जब सोमवार उत्तराखंड में प्री मॉनसून की मूसलाधार बारिश और अंधल आंधी के बीच देहरादून के पुलिस लाइन में खुले आसमान के नीचे गुजरा करने वाले 40वीं वाहिनी पीएसी जवानों के तंबुओं पर जानलेवा तरीके से बड़ा पेड़ जा गिरा, गनीमत रहा कि इस बीच खराब मौसम को देखते हुए 100 से  ज्यादा जवान ने अपने तंबुओं को छोड़ कर भागते हुए पुलिस लाइन परिसर में बने एक भवन में शरण ली। इतना ही नहीं ख़राब कई तंबो उखड़ कर तहस नहस हो गए इस बीच उनके अंदर रखा जवानों का सारा समान जलमग्न हो गया।

तंबू पर गिरा पेड़,गनीमत रहा कोई जनहानी नहीं हुई-

विसुअल में आप खुद देख सकते हैं कि किस तरह सोमवार दोपहर बाद तेज़ अंधड़ आंधी के बीच लगातार तीन घन्टे तक ऐसा ख़राब मौसम के दौरान पीएसी कम्पनी के तंबुओं पेड़ गिरा और तंबू धरासाई हो गया,गनीमत रहा कि इस दौरान तंबू से जवान अपना सब सामान छोड़ वहाँ स निकल गए जिससे वह जवान बाल बाल बचे। इस तरह तंबुओं में अपनी जान को खतरे में डाल कर जवान जानवरों की  तरह रह रहे हैं। सम्बंधित आलाधिकारियों को इस बात की फिक्र नहीं कि मॉनसून के ख़राब मौसम के दौरान जनता की सुरक्षा करने वाले जनाव कैसे रहेंगे।

प्री मॉनसून की शुरुआत यह हाल,आगे मॉनसून में क्या होगा

सोमवार से शुरू हुए प्री मॉनसून की पहली बारिश और तेज़ अंधल में टेंट-तंबुओं में गुजर बसर करने वाले पीएसी जवानों ने अपनी सूझबूझ से अपनी जान तो बचा ली,लेकिन सवाल यह हैं कि अभी आने वाले पूरे मॉनसून के ख़राब मौसम के दौरान इन टेंटो में पीएसी के जवान अपनी जान कैसे और तब तक बचा पाएंगे यह बड़ा सवाल हैं।
उधर इस मामलें पर फिलहाल पीएसी के सम्बंधित अधिकारी अपने अन्य कार्यो में व्यस्त होने के कारण इस विषय पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी हैं,लेकिन यह गंभीर सवाल हैं कि जान जोखिम में डालकर टेंटो में रहने वाले उत्तराखंड पीएसी के जवान ऐसे हालत में आगे कैसे सुरक्षित रहेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.