देहरादूनः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2020-21 का आम बजट शनिवार को पेश किया. इस बजट से लोगों में आर्थिक मंदी से उबरने की कुछ उम्मीद थी. लेकिन बजट के आने के बाद उनकी उम्मीद धाराशाई हो गई. देहरादून के व्यापारियों में हर साल की तरह इस बार जोश में कमी देखने को मिली तो नए टैक्स स्लैब को लेकर व्यापारियों ने कहा यह आम प्रक्रिया है.
दरअसल, देहरादून पलटन बाजार में जहां हर साल आम बजट के दौरान लोगों का हुजूम लगा रहता था. वहां आज कोई भी बजट को लेकर उत्साहित नजर नहीं आया. आम बजट 2020-21 को लेकर व्यापारियों का कहना है कि बाजार आर्थिक मंदी के दौर से जूझ रहा है.ऐसे में यह बजट भी मंदी के इस जख्म पर मरहम नहीं लगा पाया है.
इसे भी पढ़ेःसितारगंजः ट्रक और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत, तीन की दर्दनाक मौत
वहीं, पिछले कई सालों से इलेक्ट्रॉनिक सामानों व्यापारी रूबी सिंह ने कहा कि टैक्स स्लैब में जो सरकार द्वारा छूट दी गई है यह एक निरंतर प्रक्रिया है.साथ ही महंगाई के इस बढ़ते दौर में यह एक सामान्य सी राहत है. उसके अलावा उन्होंने व्यापारियों की तमाम समस्याएं गिनाते हुए कहा कि सरकार द्वारा इन समस्याओं के मद्देनजर कोई फैसला नहीं लिया गया है.