ऋषिकेश: उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य मंगलवार शाम ऋषिकेश एम्स पहुंचे और टिहरी स्कूल वैन दुर्घटना के घायल बच्चों का हाल जाना. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया है उनकी भरपाई नहीं की जा सकती लेकिन मृत व घायल बच्चों के परिजनों की सहायता के वे लिए खड़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में सहायक संभागीय अधिकारी को निलंबित भी कर दिया गया है.
परिवहन मंत्री ने कहा है कि इस प्रकार की घटनाओं के लिए हम सिर्फ परिवहन विभाग को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं. इसके लिए उत्तराखंड की खराब सड़कें, डेंजर जोन, वाहन चालकों की गलती, पुलिस-प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग सबको सामूहिक रूप से जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए. आज सबको साथ चलने की जरूरत है.
यशपाल आर्य ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात की है. उन्होंने कहा है कि घायल बच्चों के इलाज में जो भी खर्च आयेगा वो राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार को घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
पढ़ें- मेलाधिकारी दीपक रावत और SSP जन्मेजय खंडूरी ने किया महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण
बता दें, टिहरी के कंगसाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल बच्चों में से 5 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. बच्चों के इलाज के लिए सुपर स्पेसलिस्ट डॉक्टर तैनात किए गए हैं, जो लगातार बच्चों की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं.