ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा के लिए बढ़ाया जाएगा रोडवेज बसों का बेड़ा, परिवहन मंत्री बोले- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त - Dehradun Latest News

परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने देहरादून में ट्रांसपोर्ट नगर के रोडवेज डिपो का औचक निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार के साथ रोडवेज को घाटे से उभारने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाए और घाटे से उभारने के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा.

परिवहन मंत्री चंदन राम दास
परिवहन मंत्री चंदन राम दास
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 9:39 AM IST

Updated : Apr 19, 2022, 10:48 AM IST

देहरादून: परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने देहरादून में ट्रांसपोर्ट नगर के रोडवेज डिपो का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. परिवहन मंत्री ने कहा कि लंबे समय से डिपो में कई कमियों को लेकर शिकायत मिल रही थी, इसके लिए औचक निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से कोई कमी देखने को मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

परिवहन मंत्री ने इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के रोडवेज डिपो वर्कशॉप में इलेक्ट्रिकल और CNG चार्जिंग स्टेशन और अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार के साथ रोडवेज को घाटे से उभारने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाए और घाटे से उभारने के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा. मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि चारधाम यात्रा में रोडवेज के बेड़ों को अच्छी सुविधा के साथ बढ़ाया जाएगा.

चारधाम यात्रा के लिए बढ़ाया जाएगा रोडवेज बसों का बेड़ा,.

पढ़ें-मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश, जेई और एई को तैनात करने को कहा

साथ ही उन्होंने कहा कि वर्कशॉप में अभी शौचालय को लेकर कार्य चल रहा है. जिसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. किसी भी प्रकार से लापरवाही की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. चंदन राम दास ने कहा कि नई सरकार बनने के बाद रोडवेज के कर्मचारियों का मात्र मार्च का वेतन बकाया है. सरकार का प्रयास है कि इस वेतन को देने के बाद हर माह कर्मचारियों को नियमित वेतन दिया जाएगा. साथ ही प्रयास किये जा रहे हैं रोडवेज को घाटे से उभारकर अन्य देनदारियों का समय से निपटारा किया जाए.

देहरादून: परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने देहरादून में ट्रांसपोर्ट नगर के रोडवेज डिपो का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. परिवहन मंत्री ने कहा कि लंबे समय से डिपो में कई कमियों को लेकर शिकायत मिल रही थी, इसके लिए औचक निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से कोई कमी देखने को मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

परिवहन मंत्री ने इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के रोडवेज डिपो वर्कशॉप में इलेक्ट्रिकल और CNG चार्जिंग स्टेशन और अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार के साथ रोडवेज को घाटे से उभारने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाए और घाटे से उभारने के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा. मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि चारधाम यात्रा में रोडवेज के बेड़ों को अच्छी सुविधा के साथ बढ़ाया जाएगा.

चारधाम यात्रा के लिए बढ़ाया जाएगा रोडवेज बसों का बेड़ा,.

पढ़ें-मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश, जेई और एई को तैनात करने को कहा

साथ ही उन्होंने कहा कि वर्कशॉप में अभी शौचालय को लेकर कार्य चल रहा है. जिसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. किसी भी प्रकार से लापरवाही की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. चंदन राम दास ने कहा कि नई सरकार बनने के बाद रोडवेज के कर्मचारियों का मात्र मार्च का वेतन बकाया है. सरकार का प्रयास है कि इस वेतन को देने के बाद हर माह कर्मचारियों को नियमित वेतन दिया जाएगा. साथ ही प्रयास किये जा रहे हैं रोडवेज को घाटे से उभारकर अन्य देनदारियों का समय से निपटारा किया जाए.

Last Updated : Apr 19, 2022, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.