ETV Bharat / state

परिवहन विभाग ने बढ़ाया ड्राइविंग लाइसेंस कोटा, आज से व्यवस्था शुरू - ड्राइविंग लाइसेंस कोटा

परिवहन विभाग (transport Department ) ने ड्राइविंग लाइसेंस का कोटा (increased driving license quota) बढ़ा दिया है. शुरुआती दौर में सिर्फ 25 ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे थे. फिर ड्राइविंग लाइसेंस का कोटा बढ़ाया गया. आरटीओ विभाग में यह कोटा 100 तक कर दिया था. अब वर्तमान में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के कोटा को बढ़ाकर 125 कर दिया गया है.

Etv Bharat
परिवहन विभाग ने बढ़ाया ड्राइविंग लाइसेंस कोटा
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 12:09 PM IST

देहरादून: पिछले 2 साल से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर इंतजार कर रहे वाहन स्वामियों के लिए अच्छी खबर है. आवेदकों को जल्द से जल्द ड्राइविंग लाइसेंस दिये जा सकें, इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से एक बार फिर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का कोटा 100 से बढ़ाकर 125 कर दिया गया है. यह व्यवस्था कार्यालय में आज से शुरू कर दी गई है.

बता दें पिछले 2 साल के दौरान कोरोना काल के चलते 6 महीने तक आरटीओ कार्यालय बंद रहा था. कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. शुरुआती दौर में सिर्फ 25 ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे थे. जैसे-जैसे स्थिति सामान्य होती रही, वैसे ही ड्राइविंग लाइसेंस का कोटा बढ़ता चला जा रहा है. आरटीओ विभाग में यह कोटा 100 तक कर दिया था. अब वर्तमान में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की लंबी कतार को देखते हुए परिवहन विभाग में अब 100 से बढ़ाकर 125 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का कोटा कर दिया है.
पढ़ें- यूकेएसएसएससी पेपर लीक: हाकम समेत 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

आरटीओ दिनेश पठोई (RTO Dinesh Pathoi) ने बताया कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों की लंबी कतार को देखते हुए फिलहाल लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का कोटा 100 से बढ़ाकर 125 कर दिया गया है. यह व्यवस्था आज से शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि कार्यालय में काम की क्षमता के अनुसार ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का कोटा बढ़ाया जा रहा है.

देहरादून: पिछले 2 साल से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर इंतजार कर रहे वाहन स्वामियों के लिए अच्छी खबर है. आवेदकों को जल्द से जल्द ड्राइविंग लाइसेंस दिये जा सकें, इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से एक बार फिर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का कोटा 100 से बढ़ाकर 125 कर दिया गया है. यह व्यवस्था कार्यालय में आज से शुरू कर दी गई है.

बता दें पिछले 2 साल के दौरान कोरोना काल के चलते 6 महीने तक आरटीओ कार्यालय बंद रहा था. कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. शुरुआती दौर में सिर्फ 25 ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे थे. जैसे-जैसे स्थिति सामान्य होती रही, वैसे ही ड्राइविंग लाइसेंस का कोटा बढ़ता चला जा रहा है. आरटीओ विभाग में यह कोटा 100 तक कर दिया था. अब वर्तमान में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की लंबी कतार को देखते हुए परिवहन विभाग में अब 100 से बढ़ाकर 125 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का कोटा कर दिया है.
पढ़ें- यूकेएसएसएससी पेपर लीक: हाकम समेत 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

आरटीओ दिनेश पठोई (RTO Dinesh Pathoi) ने बताया कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों की लंबी कतार को देखते हुए फिलहाल लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का कोटा 100 से बढ़ाकर 125 कर दिया गया है. यह व्यवस्था आज से शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि कार्यालय में काम की क्षमता के अनुसार ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का कोटा बढ़ाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.